बागपत के रोशनगढ़ में हुआ दिल दहलाने वाला कांड,दो बहनों के चेहरे पर डाला तेजाब

Share News:

उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंहा दो सगी बहनों पर रात को सोते समय तेज़ाब से हमला हुआ है। गांव के ही दो युवक ने घटना को अंजाम दिया। दोनों बहनों आनन फानन में पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है जंहा बड़ी बहन की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.

बता दे कि घटना बागपत के रोशनगढ़ गांव में सोमवार रात को घटित हुई। जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब घर के सभी लोग सो रहे थे हुए उसी वक्त आरोपी युवक ने रात को दोनों बहनों पर तेज़ाब से हमला किया।हमले के बाद लड़कियों के चिल्लाने की आवाज़ से जब परिजन जागे तो देखा दो युवक भाग रहे हैं। बड़ी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बहनों का इलाज पिलाना सीएचसी पल चल रहा है

गौरतलब हैं कि आरोपी युवक युवतियों को काफी समय से परेशान कर रहा था। बागपत के पुलिस अधिक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को कहा, रोशनगढ़ गांव में कल रात 2 लड़कियों पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। लड़कियों के पिता ने गांव के ही एक लड़के पर आरोप लगाया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद दोनों बहनों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बालैनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!