चिराग पासवान को लेकर RJD विधायक मुकेश रोशन ने दिया विवादित बयान, बिहार में बढ़ा सियासी पारा

Share News:

बिहार की राजनीति में बढ़ते हुए सियासी तापमान और विवादित बयानों के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा की अंत में किस तरफ जीत का बिगुल बजता है। बिहार से इस बात का संकेत है की यह चुनाव लोकतंत्र और परिवर्तन के बीच एक कड़ी टक्कर है।

( यह खबर अनुष्का रति द्वारा लिखी गयी है जो हमारे यहाँ इंटर्नशिप कर रही हैं ) 

 

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में गर्माहट तब बढ़ गई जब महुआ विधानसभा के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने चिराग पासवान को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। हाजीपुर में मतदान करने के बाद मुकेश रोशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट पर कहीं टक्कर में नहीं हैं, उन्होंने आगे कहा की पिछले 47 सालों से एक ही परिवार का हाजीपुर पर कब्जा रहा है और अब वहां परिवर्तन की हवा चल रही है।

चिराग को पोलिंग एजेंट भी नहीं मिला :

मुकेश रोशन ने अपने बयान में ये भी कहा कि हाजीपुर के कई मतदान केंद्रों पर चिराग पासवान को पोलिंग एजेंट तक नहीं मिल रहें थें। यह बयान सियासत में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है। रोशन ने कहा, ”चिराग का हाजीपुर में अस्तित्व समाप्त होता दिख रहा है। चारों तरफ का रुझान शिवचंद्र राम के पक्ष में है। हाजीपुर का रोड, सीवरेज सिस्टम और स्टेडियम सब खराब हाल में है, जिसे बदलने के लिए लोग वोट कर रहें हैं।

हाजीपुर में चिराग की चुनावी स्थिति :

मुकेश रोशन के इस बयान से साफ है कि आरजेडी हाजीपुर में अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है। हाजीपुर सीट पर शिवचंद्र राम के पक्ष में मतदान हो रहा है और चिराग पासवान को वहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत लगाई है ताकि हाजीपुर सीट जीती जा सके।

यह भी पढ़े : चुनावों में फिर गरमाया आरक्षण का मुद्दा, रक्षा मंत्री बोले, “धर्म नहीं गरीबी होना चाहिए आरक्षण का आधार”

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष का बयान :

इस बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी मीडिया से बात की और कहा की ये चुनाव लोकतंत्र बनाम परिवर्तन्त्र और विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। तेजस्वी यादव को रोजगार देने के सवाल पर उन्होंने कहा,तेजस्वी यादव अपने माता- पिता के 15 सालों के शासन की कोई एक उपलब्धि बताएं और पिछले 17 महीने में अपने द्वारा संभाले गए मंत्रालय की भी कोई एक उपलब्धि बताएं.

पॉलिटिकल लैंडस्केप इन बिहार :

बिहार की राजनीति में हर चुनाव नए मुद्दों और नए राजनीतिक रंगमंच के साथ आता है। इस बार भी अलग अलग दलों के नेता अपने अपने तरीके से मतदानों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहें हैं। आरजेडी और जेडीयू के बीच की यह टक्कर न सिर्फ इन दलों के नेताओं के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए महत्वपूर्ण है। मुकेश रोशन का चिराग पासवान पर यह बयान सियासत में एक नए मोड़ का संकेत दे रहा है।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश : जय भीम बोलने पर दलित युवक को बुरी तरह पीटा, जान से मारने की दी धमकी

 ग्राउंड रियलिटीज इन हाजीपुर :  

हाजीपुर में लोगों को रोड, सीवरेज और स्टेडियम की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को ले कर लोगों में नाराजगी है, जो की मतदान पर प्रभाव डाल रही है। आरजेडी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुकेश रोशन का बयान इस बात को और मजबूती से रख रहा है की लोगों का विश्वास अब परिवर्तन में है और वो शिवचंद्र राम के पक्ष में वोट कर रहे हैं।

लोकतंत्र और परिवर्तन : 

बिहार की राजनीति में बढ़ते हुए सियासी तापमान और विवादित बयानों के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा की अंत में किस तरफ जीत का बिगुल बजता है। चिराग पासवान के लिए यह चुनाव एक बड़ी चुनौती की तरह है। मुकेश रोशन का बयान और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है की यह चुनाव लोकतंत्र और परिवर्तन के बीच एक कड़ी टक्कर है।

आने वाले दिनों में चुनावी रुझान क्या मोड़ लेता है, यह देखना महत्त्वपूर्ण होगा। तब तक के लिए बिहार की राजनीति में यह गर्माहट बनी रहेगी और लोग इंतजार करेंगे की किस तरफ हवा चलता है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *