दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर राजपूतों ने किया पथराव, बारातियों समेत 2 मासूम घायल

Share News:

दुनिया में समानता के अधिकार की बातें चरम पर हो रही हैं.जाति-वर्ण को खत्म करने की मांगे तक उठ रही है. समानता और एकता फैलाने की बात की जा रही है. इसके बाद भी आज कुछ लोगों की संकुचित मानसिकता आज भी नहीं बदली है. जिसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान के उदयपुर जिले से सामने आया है जहां दलित युवक की बारात में बवाल मच गया. बता दे कि जैसे ही दलित युवक के घोड़ी चढ़ा, कुछ लोगों ने युवक और बारात पर पथराव करना शुरु कर दिया. इस बवाल में कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही दो मासूम बच्चों के सिर पर गहरी चोट आई हैं. जिसके बाद लहुलुहान हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

राजस्थान में पहली बार घोड़ी पर निकली दलित दूल्हे की बारात - first dalit groom rides horse on his marriage in rajasthan village - AajTak

क्या था पूरा मामला

बता दे कि पूरा मामला उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के शोभावास गांव का है. जहां ढोली समाज के युवक की शादी में दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने पर विवाद हो गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले उच्च जाति के मोहन सिंह राजपूत के बेटे मोटरसाइकिल पर आए और शादी में जमकर उत्पात मचाया. पहले मोटरसाइकिल से बारातियों को टक्कर मारी और उसके बाद जातिगत गाली गलौच करते हुए पथराव शुरु कर दिया, जिसमें परिवार और रिश्तेदारी में आए कई लोग घायल हो गए और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है

पीड़ित दलित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े:नशे में धुत बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने किया दलित की शादी में हंगामा, वीडियो वायरल

रामगढ़ के उपखंड क्षेत्र की घटना

बीते दिनों एक ऐसा ही मामला रामगढ़ के उपखंड क्षेत्र से सामने आया था. जहां 4 दिसंबर को किशन लाल जाटव की बेटी की शादी पर बारात को बेरेबास गांव से निकलना था और दूल्हे को घोड़ी में ऊपर चढ़ के बैठना था लेकिन जैसे ही दूल्हा घोड़ी चढ़ा तो बेरेबास गांव के लाखन ठाकुर, समुंदर सुंदर और रितिक गुर्जर ने बारात में घुस कर दूल्हे के परिवार से बहस कर दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा और उससे मार पीट की बारात में आए बुजुर्ग लोगो ने हाथ जोड़कर दबंगों से बिना घोड़ी चढ़े बारात निकलने की गुजारिश भी की। दबंग बस यहां तक नहीं रुके दबंगों ने शादी के दौरान पूजा के लिए लाए गए डीजे के विरोध में भी विवाद खड़ा कर दिया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!