राजस्थान: बाड़मेर में मूंछ रखने पर मेघवाल समाज के युवक को जातिवादियों ने पीटा

Share News:

राजस्थान के बाड़मेर में फिर एक बार एक दलित युवक को मूछें रखने के लिए कथित तौर पर जातिवादियों द्वारा पीटा गया। मामला बीते रविवार का है जब मरूडी गांव के रहने वाले हेमंत मेघवाल सैलून में थे औऱ अचानक 5 से 10 लोगो का एक समूह सैलून में घुस गया। उन्होंने हेमंत मेघवाल को पहले तो मूंछे रखने के लिए बेरहमी से पीटा और फिर उसके पास मौजूद 15 सौ रूपए भी ले लिए। बहरहाल, पुलिस ने हेमंत मेघवाल की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली है।

हेमंत मेघवाल ने शिकायत में क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षिय हेमंत मेघवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को जब वो सैलून में था तब कुछ लोगो ने उस पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने हेमंत को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि हेमंत दलित है और फिर भी उसने मूंछे रखने की हिम्मत की है।

प्रतिकात्मक तस्वीर ( image credit istock)

पीड़ित ने आगे बताया कि इस घटना से दो दिन पहले तथा कथित ऊंची जातियों के कुछ लोगों ने दलितों को मूंछें रखने, धूप का चश्मा पहनने और अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठने तक पर रोक लगा दी थी। हेमंत ने आगे बताया कि इस घटना में उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने वाले उसके दो दोस्तों को भी पीटा गया.

डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया मामला: 

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर में हमले की खबर के बाद दलित समुदाय के लोगो में रोष उत्पन्न हो गया। इसके बाद सभी विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा हो गए। हालाँकि, पुलिस कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद सभी अपने अपने घर को चले गए। फिलहाल, जांच के लिए मामला डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ़ IPC (भारतीय दंड संहिता)  और SC/ST एक्ट के तहत चोट  पहुंचाने, आपराधिक धमकी, चोरी, गैरकानूनी सभा और दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!