ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मुहम्मद ज़ुबैर को कल सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया , गिरफ्तार मुहम्मद ज़ुबैर को उनके चार साल पहले ट्वीट पर किया गया है, मुहम्मद ज़ुबैर पर आरोप है की ज़ुबैर ने धार्मिक भावनाएं आहात की है, जिसके लिए मुहम्मद ज़ुबैर को एक दिन के लिए हिरासत में लिया गया है.
सोमवार को मुहम्मद ज़ुबैर को सवाल – जवाब के लिए 2020 में हुए केस के लिए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था , जिसके लिए अदालत ने पहले से ही मुहम्मद ज़ुबैर को इस केस के हिरासत से रुक लगा रखी है , लेकिन पुलिस ने 4 साल पहले ट्ववीट को लेकर ज़ुबैर को हिरासत में लिया है, जो एक दूसरे ट्वीटर हैंडल से एक महीना पहले ट्वीट किया गया है. जो की भाजपा समर्थक ट्वीटर हैंड बताया जा रहा है , जिसमे 1983 की फिल्म की इमेज है.
मुहम्मद ज़ुबैर की गिफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है , कुछ का कहना है की यह बोलने की आज़ादी को दबाया जा रहा है, तो कुछ का कहना है की अब देश में हालत एक अघोषित आपातकाल जैसे हो गए हैं .
ऑल्ट न्यूज़ सह संस्थापक प्रतिक सिन्हा का कहना है की हमने पुलिस से FIR की कॉपी मांगी तो हमे नहीं मिली, हमारे विनती करने पर भी हमे FIR की कॉपी नहीं मिली है.
Please note. pic.twitter.com/gMmassggbx
— Pratik Sinha (@free_thinker) June 27, 2022
मुहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी के बाद से विपक्ष ने भाजपा को आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया है .
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है की
Every person exposing BJP's hate, bigotry and lies is a threat to them.
Arresting one voice of truth will only give rise to a thousand more.
Truth ALWAYS triumphs over tyranny. #DaroMat pic.twitter.com/hIUuxfvq6s
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2022
बिहार के पूर्व उप – मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए लिखते है .
ऐ आखं वालो इबरत हासिल करो
कोई जालिम कोई जाबिर हमेशा न रहा है न रहेगा। एक दिन उसको जरूर अपने आमाल का हिसाब देने अपने रब के रूबरू हाजिर होना है।
#IStandWithZubair— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 27, 2022
रालोद के एससी/एसटी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनौजिया लिखते है।
Alt News Co-Founder @zoo_bear is been nominated for Noble Peace Prize and he has been arrested for fraudulent charge of creating religious enmity. This is India under Hindutva rule. This is clear Undeclared Emergency.#IStandWithZubair
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) June 27, 2022
देश की मशहूर अभिनेत्री जो की अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती है साथ ही “free speech” की समर्थक भी है, स्वरा भास्कर ने भी मुहम्मद ज़ुबैर की हुई गिरफ्तारी को लेकर देश के मशहूर अखबार की इमेज को ट्ववीट करते हुए लिखा है.
IE 28 June ‘22
😑 pic.twitter.com/OWLqr9FkSJ— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 28, 2022