यूपी के मिर्जापुर में पुलिस हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई हैं पुलिस ने एक युवक को बिना किसी आरोप के थर्ड थर्ड डिग्री टार्चर किया हैं। पीड़ित युवक योगेश तिवारी का कहना हैं कि मंत्री के इशारे पर उसे रात भर थाने में बंद करके थर्ड डिग्री टार्चर किया गया। मामला तब सामने आया जब बुधवार को अदालत में पेशी पर पहुंचे पीड़ित युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। युवक का कहना हैं कि “जब-जब मंत्री का फोन आता रहा, पुलिस प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर पीटती रही। मंत्री, थानेदार और विपक्षी पार्टी सब एक बिरादरी के हैं।”
आपको बता दे कि मामला लालगंज थाना पटेहरा ब्लॉक के रामपुर अतरी गांव का है। 28 दिसंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के आए योगेश तिवारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में एसपी को शिकायत पत्र भी भेजा गया है। योगेश का आरोप है कि गांव में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था जिसके बाद उसने मामले की शिकायत जिला प्रशासन से कर दी। शिकायत के बाद दबंगो ने उसकी जमीन से चकरोड निकालने लगे। जब योगेश ने इसका विरोध किया तो उसे मारा-पीटा गया जिसके बाद पीड़ित ने 25 दिसम्बर को मामले की शिकायत थाने में की।
UP पुलिस का एक और शर्मनाक कारनामा: मिर्जापुर थाने में थर्ड डिग्री दी, जब-जब मंत्री का फोन आया, प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर पीटा, पीड़ित योगेश तिवारी का बयान….https://t.co/IjAKg7sCb4 pic.twitter.com/SLiPszj43N
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 29, 2021
मारपीट की घटना के बाद दूसरे दिन थाने जाते समय बाहर खड़े दूसरे पक्ष के 6 लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटा। जब पीड़ित युवक घायल अवस्था में थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उससे मारपीट करनेवालों को पकड़ने की जगह उसे ही थाने में बंद कर दिया। योगेश का कहना है कि उसे थाने में बेरहमी से मारा-पीटा गया। पीड़ित का आरोप है कि ये सब भाजपा के राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के इशारे पर किया गया। पुलिस ने उसे 48 घंटे तक थाने में बंद रखा और उसका मेडिकल भी नहीं कराया।
हालाँकि मामले को लेकर भाजपा के राज्यमंत्री रामशंकर सिंह पटेल ने सफाई देते हुए कहा यह मामला काफी पुराना है। मेरे पास दोनों पक्षों का फोन आया था, मैंने किसी को फोन नहीं किया। जिसकी पिटाई हुई है, वह कांग्रेसी मानसिकता का है। दूसरा पक्ष सपा से है। दोनों पक्षों की उनके ससुराल के पास रिश्तेदारी है’।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।