लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी के दौरान नाबालिग दलित युवक की हुई मौत

Share News:

उत्तर प्रदेश के थानों में लगातार मौत का सिलसिला ज़ारी है। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है जहां पुलिस के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लाए गए एक 17 साल के नाबालिग दलित लड़के की पुलिस कस्टडी से छूटे जाने के चार दिन के बाद युवक की मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में युवक की इतनी पिटाई की गई की उसकी मौत हो गई।

मामला लखीमपुर खीरी जिले का है पुलिस के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लाए गए एक नाबालिग किशोर की पुलिस कस्टडी से छूटे जाने के चार दिन के बाद हुई मौत हो गयी। मृतक युवक राहुल की माँ ने खजुरिया चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों पर अपने बेटे को मोबाइल चोरी की झूठी शिकायत पर पीटने का आरोप लगाया है। जिसके बाद युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कमलापुरी गाँव के राहुल के ख़िलाफ़ उसके चाचा ने खजुरिया चौकी में 17 जनवरी को दो मोबाइल फ़ोन चुराने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने राहुल को पूछताछ के लिए राहुल को थाने लेकर गई थी। मृतक की माँ कहा कि पुलिस वालों ने उनसे कहा था कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा। लेकिन पूछताछ के दौरान युवक को इतना मारा गया कि वह अधमरा हो गया।

मृतक की माँ सीता देवी कहती हैं, ”पुलिस ने बाद में मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा. वो रोता-गिड़गिड़ाता रहा, पर पुलिस ने उसे बुरी तरह मारा ” राहुल की बहन का कहना है कि जब राहुल की तबीयत बिगड़ी तो पहले आस पास से दवा ली गई लेकिन ज़्यादा तबीयत ख़राब हुई तो इलाज के लिए उसे पलिया के गुप्ता हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रविवार की रात दो बजे राहुल ने दम तोड़ दिया।

परिवार ने रविवार सुबह मृतक युवक के परिजन ने खीरी ज़िला मुख्यालय के कमलापुरी गाँव में 17 साल के राहुल के शव के साथ सड़क पर पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर भी आने लगा। खीरी के एसपी संजीव सुमन ने पूरे मामले की जाँच के बाद दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। उन्होंने खजुरिया के चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिंह और दो सिपाहियों सचिन और महेंद्र को निलंबित कर दिया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *