मध्यप्रेदश: खंडवा में दलित छात्रा से शादी का झांसा देकर सवर्ण लड़के ने किया रेप

Share News:

मध्यप्रदेश के खंडवा में एक दलित छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके साथ सवर्ण लड़के ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। जब दलित लड़की ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी जाति का बहाना बनाकार मुकर गया। बता दें कि आरोपी मनीष गौड़ खंडवा की जबरन कॉलोनी का रहने वाला है औऱ सवर्ण समाज से है। वहीं दलित छात्रा खंडवा के हरसूद नगर में रहती है और शहर के एसएन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है।

मायावती कैसे हुई बसपा में शामिल,ये था रोमांचक सफर

दोस्त के कमरे पर ले जाता था:

 

दलित लड़की ने अपनी शिकायत में बता है कि आरोपी मनीष से उसकी पहली मुलातक एक जूस की दुकान पर हुई थी। दोनों के बातचीत हुई और दोनों ने कॉन्टेक्ट नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत होती थी और यहाँ से दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों कॉलेज के दौरान मिलने लगे। पीड़िता ने आगे बताया कि कॉलेज के पास मनीष का एक दोस्त रहता था मनीष कई बार दोस्त के कमरे पर उसे ले गया। शादी का वादा कर मनीष ने दलित लड़की से शारीरिक संबंध बनाए।

उत्तरप्रदेश में मायावती ऐसे बनी थी चार बार मुख्यमंत्री..

 

प्रतिकात्मक तस्वीर (साभार: टेलिग्राफ इंडिया)

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरक संबंध:

पीड़ित छात्रा के मुताबिक जब वह शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करती थी तो आरोपी मनीष उसे शादी का झांसा देकर मना लेता था । वह उससे कहता था कि वह चिंता न करे वह उसी से शादी करेगा। वहीं दुसरी तरफ जब दलित छात्रा ने शादी की बात की तो आरोपी मनीष जाति का बहाना बनाकार शादी करने से मुकर गया। छात्रा के मुताबिक शादी उसे इतनी बुरी लगी कि उसने दलित छात्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी।

दलितों और मुस्लिमों के संयुक्त संघर्ष को चिह्नित करती हैं माता फातिमा शेख

जान से मारने की धमकी देने लगा :

दलित लड़की ने अपनी शिकायत में जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही है। उसने बताया कि दोनों के बीच रिलेशनशिप करीबन 1 साल तक चला। 12 जनवरी 2023 को तक दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे लेकिन जब लड़की ने शादी की बात कही तो आरोपी मनीष ने दूरी बनानी शुरू कर दी। जब लड़की ने झिद की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी मनीष के गौड़ खिलाफ धारा 376, 376(2) (एन), 366, 294, 506 भादवि, 3(2)(वी) एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *