मध्यप्रदेश: महाशिवरात्रि पर भी नहीं थमा जातिवाद, बवाल में 11 लोग घायल

Share News:

मध्यप्रदेश के खरगोन और खंडवा जिले में महाशिवरात्रि पर भी जातिवाद के चलते बवाल खड़ा हो गया। खरगोन में शिव मंदिर जातिवादियों ने पूजा करने पहुंची दलित लड़की को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके कारण हुई हाथापाई में 11 लोग घायल हो गए है और खंडवा जिले में दलित युवक को पुजारी ने जलाभिषेक करने से रोका। इसी के साथ कसरावद गांव में भी दलित महिलाओ को जातिसूचक गालियां दी गई।

खरगोन में हुए बवाल में 11 लोग घायल

18 फरवरी को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि मनाई गई। लेकिन, खंडवा और खरगोन जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर भी विवाद शुरु हो गया। जिस कारण दो पक्षों में बहस इतनी बढ़ गई कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

खरगोन में शिव मंदिर में दलित लड़की को नहीं मिली एंट्री

बता दे कि मामला खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के छपरा गांव का है जहां जातिवादियों ने दलितों के शिव मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। जिसके बाद दोनों पक्षों मे बवाल शुरु हो गया और देखते ही देखते मारपीट की स्थिति बन गई। जिस कारण 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामले पर पुलिस अधिकारी विनोद दीक्षित ने बताया कि शनिवार को शिव मंदिर में दलित के प्रवेश से रोका गया जिसके बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई। दलित पक्ष की तरफ से प्रेमलाल ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। प्रेमलाल ने अपनी शिकायत में कहा कि भैया लाल पटेल ने मंदिर में दलित लड़की को जाने से रोका जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपियों के साथ 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, रविन्द्र नाथ की शिकायत पर प्रेमलाल समेत 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े:IIT Bombay dalit Student Suicide: जिग्नेश मेवाणी ने दर्शन सोलंकी मौत मामले में की SIT जांच की मांग

कसरावद में भी बवाल
कसरावद गांव में दलितों को शिवरात्री के दिन मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया। एक वायरल वीडियो के अनुसार जातिवादी लोगों ने दलितों द्वारा जलाई गई अगरवत्तीयां मंदिर से बाहर फेक दी और यही नहीं बल्कि उनकी पूजा की थालियां फेकते हुए उन्हे मंदिर से बाहर कर दिया। दलित महिलाओं का आरोप है कि जातिवादियों ने उन्हे जातिसूचक गालियां देते हुए अपमानित किया।

 

खंडवा में भी शिवरात्री के दिन हुआ बवाल
वहीं, खंडवा जिले में भी शिवरात्री के दिन मंदिर में बवाल हुआ है। मामला हरसूद के भराठी ग्राम पंचायत के बेलवाड़ी का है जहां शिव मंदिर में दलितों को प्रवेश और पूजा करने से रोका गया।

आपको बता दे कि दलित युवक शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था उसी दौरान कुछ जातिवादी गुड़ो ने उसे रोक दिया गया। दलित युवक को रोकने के बाद विवाद बढ़ा तो पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी ने दलित समाज के युवक को जलाभिषेक करने से रोका था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला जिसके बाद पुजारी ने दलित युवक से जल अभिषेक करवाया।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *