चंद्रशेखर ने बसपा के साथ गठबंधन की जताई इच्छा-सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ूंगा चुनाव

Share News:

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सीएम योगी के खिलाफ अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ेगी। एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये फैसले तो पार्टी के बोर्ड के हैं। जो कमेटी है वो फैसला करेगी। उन्होंने कहा- “अगर मेरे दिल से पूछेंगे तो मैं बता दूंगा, क्योंकि लोकतंत्र है, अपनी पार्टी में मुझे अपनी बात रखने का अधिकार है। अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा वहां, जहां उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा”।

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन वो चुनाव नहीं लड़ पाए थे। इस मामले पर उन्होंने कहा- पिछली बार हमारा दल नहीं था, तब बहन जी ने कहा था कि मोदी के खिलाफ चंद्रशेखर लड़ेंगे तो पीएम चुनाव जीत जाएंगे, तब मैं नहीं लड़ा, लेकिन इस बार अगर पार्टी मौका देगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। योगी जी कोई भी सीट तय कर लें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ूंगा, मैं वहां लड़ूंगा जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेगें”।

 

भीम आर्मी चीफ ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि हमारा गठबंधन मायावती की बीएसपी के साथ हो। हम नहीं चाहते हैं कि बहुजन वोट बंट जाएं। मैंने लोकसभा में कहा था कि मोदीजी के खिलाफ लड़ूंगा, लेकिन तब मेरा दल नहीं था। मुझे पता है कि बहन जी मुझे पसंद नहीं करतीं। हमें हर हाल में बीजेपी को यूपी में रोकना होगा।” बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को जून 2017 में गिरफ्तार किया गया था जब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के मद्देनजर सहारनपुर में कथित रूप से हिंसा भड़काने के लिए उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया था। उन्हें सितंबर 2018 में एक साल से अधिक समय के बाद रिहा किया गया था।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी चंद्रशेखर आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हमारी पार्टी नहीं थी. उस समय बहन जी ने कहा था कि मोदी के खिलाफ चंद्रशेखर लड़़ेंगे तो पीएम चुनाव जीत जाएंगे. तब मैं नहीं लड़ा था. मगर अब मेरी पार्टी मौका देगी तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा.’ वे आगे कहते हैं, ‘योगी जी कोई भी सीट तय कर लें, ऐसा नहीं है कि मैं सुरक्षित सीट से लड़ूंगा, मैं सिर्फ वहीं से लड़ूंगा जहां से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे.’ यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे लिए सदन में जाना जरूरी नहीं है. योगी को सदन जाने से रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *