पलामू के नवा बाजार थाना में हाल ही में तीन संगीन घटना सामने आई हैं। पहली घटना है, कांडा पंचायत के ताली महादेव गांव की, जहां ताली महादेव गांव के प्रसाद यादव के पुत्र विशाल कुमार यादव को बीते शनिवार अपहरण, बलात्कार और यौन शोषण के मामले में आईपीसी की धारा 376, 366 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, पलामू के नवा बाजार थाना में ही एक दूसरी घटना भी घटित हुई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नवाबाजार मंडल के अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव के बेटे विशाल कुमार यादव को एक किशोर के साथ लूट- पाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि, बीजेपी नेता के बड़े बेटे विशाल कुमार यादव का आज तिलक होने वाला है, जिसकी वे तैयारी में है वहीं, तिलक की रस्म को पूरा करने की वजह से बीजेपी नेता महादेव प्रसाद यादव के छोटे बेटे को जेल जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : दलित युवती पर हमला,आरोपी का ये है नाम.
इसके अलावा पलामू में ही एक अन्य मामले में नवाबाजार पुलिस ने लेट उमेश विश्वकर्मा के पुत्र गोविंद विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया है।
सूचना के मुताबिक पता चला है कि, विशाल कुमार यादव को पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 366 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी गोविंद विश्वकर्मा को आईपीसी तथा अनुसूचित जाति / एसटी अधिनियम 1989 के तहत गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : आनंद मोहन की रिहाई पर क्यों हो रहा है बवाल ?
बता दें कि, इन मामलों के संबंध में गांव के थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी घटनाएं कांडा गांव की हैं और सभी आरोपी भी कांडा गांव के ही हैं। साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि, यह घटनाएं गांव की ही लड़कियों के साथ घटित हुई हैं। फिल्हाल पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।