बीजेपी की तरफ से लगातार गठबंधन को नज़र अंदाज़ करने के बाद अब जेडीयू प्रेशर पॉलिटिक्स पर उतर आई है। जेडीयू नेतृत्व का मानना था कि आरसीपी सिंह ही जेडीयू की तरफ से सहयोगी दल से बातचीत करेंगे। लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। 18 जनवरी को लखनऊ पहुंचे प्रभारी केसी त्यागी ने साफ कह दिया था कि बीजेपी ने हमसे गठबंधन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।जेडीयू का कहना है कि “हमने बहुत इंतजार किया,अब शनिवार को यूपी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देंगे।” जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। पहली सूची शनिवार दोपहर में जारी होगी।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश यूनिट के साथ बैठक की इसमें यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी मौजूद थे। जेडीयू की तरफ से भाजपा के करीबी व मोदी कैबिनेट में शामिल आरसीपी सिंह को यूपी में बीजेपी से गठबंधन फाइनल करने व सीटों के बंटवारे को लेकर अधिकृत किया गया था। लेकिन भाजपा ने कोई भाव न देकर जेडीयू के लिए गठबंधन के रास्ते ही बन्द कर दिए है
19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक पार्टी नेतृत्व ने भाजपा से गठबंधन को लेकर इंतजार किया लेकिन कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पार्टी ने आरसीपी सिंह की तरफ से उम्मीद खत्म कर दी और विवश होकर जेडीयू नेतृत्व ने अपने रामचंद्र का भरोसा छोड़ दिय़ा।जिसके बाद शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।