सियासी घटनाक्रम के बीच CM गहलोत ने फेंका MLA कार्ड, नाराज विधायकों को मनाने में जुटे

Share News:

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज है. सीएम गहलोत कई बार कह चुके हैं कि वह आलाकमान के आदेशों का पालन करेंगे. वहीं इधर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट का खेमा भी उन्हें सीएम बनाने की मांग लगातार उठा रहा है. पायलट गुट के कई विधायक बीते दिनों से लगातार उन्हें राज्य की कमान सौंपने की पैरवी कर रहे हैं. राज्य की सियासत में आई इस उठापटक के बीच गहलोत एक बार फिर नाराज विधायकों को मनाने की जद्दोजहद में लग गए हैं.

राजनीतिक गलियारों में माना जाता है कि सीएम गहलोत के पास नाराज नेताओं को मनाने में महारथ हासिल है चाहे वह सियासी बगावत हो या राज्यसभा चुनाव हर बार गहलोत ने नाराज विधायकों को आखिरी समय तक अपने पाले में किया है. इसी कड़ी में अब अशोक गहलोत काफी दिनों से नाराज़ चल रहे सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा के गांव झुंझुनूं पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री के बेटे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

झंझंनू की एक सभा को संबोधित करते राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (image Ashok gehlot twitter handle)

इस दौरान गहलोत के साथ बसेड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए 5 विधायकों के अलावा कई निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे. गहलोत ने जयपुर में गुजरात प्रभारी रघु शर्मा से भी मुलाकात की.

आपकी वजह से बना हूं तीसरी बार CM : गहलोत

झुंझुनूं की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, “मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, संदीप यादव, वाजिब अली समेत सभी 6 बसपा विधायक, निर्दलीय विधायक, दो बीटीपी विधायक और दो सीपीएम विधायकों के चलते ही आज मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बन पाया हूं.”  गहलोत ने आगे कहा कि, इन विधायकों ने साथ दिया जिसके चलते आज मैं यहां खड़ा हूं, नहीं तो मेरी जगह कोई और नेता  होता. बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इससे पहले गहलोत ने 3 विधायकों को अलग-अलग आयोगों में पद दिया था.

रघु शर्मा से गहलोत की मुलाकात

हाल ही में लंपी वायरस से राजस्थान में हो रही गायों की मौत पर गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने गहलोत सरकार को घेरा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को शर्मा ने घेरते हुए पशपुालन मंत्री के साथ सीएम पर भी सवाल उठा दिए थे.

image credit twitter

ऐसे में गहलोत की रघु शर्मा से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि गहलोत रघु शर्मा के पास मुकुल वासनिक को कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों के लिए मनाने के लिए चर्चा करने गए थे. मुकुल वासनिक गुजरात में रघु शर्मा के काफी करीबी माने जाते हैं.

BTP विधायकों की डोटासरा से मुलाकात

वहीं इधर हाल में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में गोविंद सिंह डोटासरा से मिले. बीटीपी के इन दोनों विधायकों ने राष्ट्रपति और राज्यसभा चुनाव में बीटीपी की व्हिप के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट दिया था.

वहीं गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान भी दोनों विधायक कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों बीटीपी विधायक इन दिनों पार्टी में अंदरूनी खींचतान का सामना कर रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!