ईमानदारी से हुए चुनाव हुए तो BJP का सत्ता में आना मुश्किल, माधोगंज की चुनावी रैली में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती

Share News:

जनता को आगाह करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कांग्रेस और भाजपा के घोषणापत्र में हवा-हवाई प्रलोभन दिए गए हैं और आप सभी इसके झांसे में न आएंं, अच्छे दिन की गारंटी 10 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है, बसपा घोषणापत्र नहीं बनाती, लेकिन जमीन पर विकास कार्य करके दिखाती है…

दीपशिखा इन्द्रा की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण खत्म हो चुका है और अब सियासी दल चौथे चरण के लिए पूरा जोर लगाकर चुनावी प्रचार प्रसार में लग गए हैं। आपको बता दें 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग हैं। ऐसे में सभी दलों की रैली हो रही हैं इस कड़ी में भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बहुजन समाज पार्टी  कल यानि 8 मई को हरदोई में चुनावी रैली किया।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहनजी ने बुधवार को माधोगंज में आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो बहनजी ने कहा कि विरोधी दल साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर सत्ता में आना चाहते हैं। आगे उन्होंने हरदोई की जनता को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्र में हवा-हवाई प्रलोभन दिए गए हैं और आप सभी  इसके झांसे में न आएंं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन की गारंटी 10 साल में भी पूरी नहीं हो पाई है। बसपा घोषणापत्र नहीं बनाती, लेकिन जमीन पर विकास कार्य करके दिखाती है। दावा किया कि बसपा की सरकार बनी तो यूपी की तरह ठोस कार्य करके दिखाएंगे।

मुस्लिम समुदाय के साथ हुए अन्याय को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

बसपा अध्यक्ष बहनजी ने विशालकाय वाली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार में हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिम समाज पर जुल्म-ज्यादती लगातार हो रही है। आपको बता दें कि बुधवार दोपहर करीब 1.40  बजे माधौगंज के नरपति सिंह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में बहनजी ने कहा कि भाजपा केंद्र और ज्यादातर राज्यों की सत्ता पर काबिज हो गई है, लेकिन इनकी जातिवादी और गलत नीतियों के चलते अब यह केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाले नहीं हैं।आगे ईवीएम को लेकर कहा अगर फेयर चुनाव होता है और वोटिंग मशीन में कोई हेरफेर नहीं होता तो इनकी गारंटी या चुनावी वादे काम में आने वाले नहीं हैं।भाजपा ने जो हवा-हवाई वायदे किए थे,उसमें से एक चौथाई काम भी नहीं किया है। सिर्फ पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को मालामाल करने का काम भाजपा ने किया है।

भाजपा के सरकार में हो रहें ब्राह्मणों का उत्पीड़न पर जोरदार हमला

बसपा अध्यक्ष बहनजी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि अपर कास्ट के लोगों की हालत भी अच्छी नहीं है। ब्राह्मणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी है, तब से ब्राह्मण समाज का काफी शोषण और उत्पीड़न हुआ है। हर स्तर पर ब्राह्मण समाज को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साथ ही बहनजी ने फ्री में राशन का स्थाई लाभ नहीं है।

बसपा मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को थोड़ा बहुत राशन दे रही है, तो भाजपा के लोग गांव-गांव जाकर कह रहे हैं कि हमने फ्री में राशन दिया है और अब हमें वोट दो। बहनजी ने कहा कि गरीब लोगों को बताना है कि फ्री में जो राशन दिया गया है इससे स्थाई लाभ होने वाला नहीं है।

कांग्रेस की दलित विरोधी जातिवादी मानसिकता को लेकर साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो ने हरदोई में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी जातिवादी और साम्प्रदायिक सोच के चलते पूरे देश में दलितों, पिछड़ों, मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों का पूर्व विकास नहीं हुआ है। पूरे देश में दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के कोटे को अभी तक नहीं भरा गया है। सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति के लोगों का पदोन्नति में आरक्षण भी खत्म कर दिया गया है। प्राइवेट सेक्टर में ज्यादातर काम दे दिया गया है और प्राइेवट सेक्टर में आरक्षण लागू नहीं है। कांग्रेस शासित प्रदेशों में दलितों पिछड़ों, मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ अत्याचार व शोषण ही हुआ है।

अंत में बसपा सुप्रीमो बहनजी ने देश की सीमा सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि देश की सीमाएं भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं यह बहुत चिंता की बात है। आगे बहनजी ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और सपा को सत्ता में आने से रोकना है। इनकी गलत नीतियों की जानकारी अब सबको हो चुकी है, क्योंकि जनता इन सभी दलों को आजमा चुकी है। और आप सभी बहुजन समाज पार्टी को वोट करें और मजबूत करें।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *