दलित टाइम्स की टीम रोहतक पहुंची और वहां BSP के जिला अध्यक्ष सभरवाल से विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चुनावी रणनीति, गठबंधन, और पार्टी के लक्ष्यों पर विस्तार से जानकारी दी। और बीजेपी, कांग्रेस और JJP पर लगाए आरोप।
Haryana Election Ground Report: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, हमारी दलित टाइम्स की टीम हरियाणा के रोहतक पहुंची और वहां हमारें संवाददाता ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जिला अध्यक्ष सभरवाल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में BSP ने 37 टिकटें दी हैं, और 53 सीटें इनेलो (INLD) के साथ गठबंधन के तहत दी गई हैं। उनका मानना है कि इस बार पूर्ण बहुमत से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और अभय सिंह चौटाला उपमुख्यमंत्री होंगे।
कभी आपकी 5000 से ज्यादा वोट नहीं आई
जब संवाददाता अवनीश अवस्थी ने कलानौर विधानसभा में BSP के कमजोर प्रदर्शन पर सवाल किया, और कहा कि जिस विधानसभा में हम खड़े हैं ये कलानौर विधानसभा है . इस विधानसभा में कभी आपकी 5000 से ज्यादा वोट नहीं आई ? तो कैसे आप ये कह रहे है की आप सीएम बना लेंगे? तो इस पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2009 में पार्टी को यहां से 14,700 वोट मिले थे . जिस पर संवाददाता ने सवाल किया कि उस समय उत्तर प्रदेश में बहनजी सीएम थी.
BJP, congress और जेजीपी पर लगाए आरोप
जिस पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि “अबकी बार सर्व समाज के लोग चाहे वो किसी भी जाति का हो, किसी धर्म का हो, किसी समुदाय का हो, सर्व समाज एकत्रित है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी से बहुत ज्यादा लोग दुखी है। साथ ही जेजेपी से भी बहुत ज्यादा दुखी है। सर्व समाज के लोग परिवर्तन करना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस ने 70 साल के अंदर देश को 200 साल पीछे पहुंचा दिया। बीजेपी 10 वर्ष के शासनकाल के अंदर उन्होंने डेढ़ सौ साल पीछे पहुंचा दिया। आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती जी प्रधानमंत्री होंगी . सर्व समाज के लोग एकत्रित होकर हमारे आज कलानौर विधानसभा से हमारे जो कार्यकर्ता हैं पे बेक टु दी सोसाइटी हर गांव में हर बूथ के अंदर हर सेक्टर के अंदर निष्पक्ष रूप से कार्य कर रहे हैं। चाहे वो किसी जाति का है, किसी धर्म का है, किसी संप्रदाय का है.
BSP पैसे लेकर अपने टिकटें बेच देती है?
जब संवाददाता ने कहा आपके ऊपर एक बहुत गंभीर आरोप लगता है।बहुजन समाज पार्टी जो पैसे लेकर अपने टिकटें बेच देती है। जिस पर जिला अध्यक्ष ने कहा ये असामाजिक तत्व जिन्होंने बॉम्ब सेफ का मूवमेंट नहीं देखा, लेकिन बहन जी ने आज तक किसी से भी एक पैसे की सौदेबाजी नहीं दी है . क्योंकि बहन जी ने एक बात कही थी, मैं अगर चाहती तो टाटा, बिरला डालमिया अरबोंपति को ला सकती थी और वो फिर हमारे लोगों को खरीद सकती थी। इसीलिए हमारे समाज के गरीब लोग हर प्रकार से सहायता करते हैं और कोई भी मायावती के ऊपर ऊँगली नहीं उठाता।
मायावती ने कभी किसी गलत कार्य को अंजाम नहीं दिया
जिला अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बहन मायावती ने कभी किसी गलत कार्य को अंजाम नहीं दिया है और वह भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगी। उन्होंने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि अब लोग कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी की विचारधाराओं को देख चुके हैं और इन दलों की नीतियों से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार लोगों में बदलाव की लहर है और वे एक नए नेतृत्व की ओर देख रहे हैं।
बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी को दोषी ठहराया
जिला अध्यक्ष ने देश में बढ़ती शिक्षा और स्वास्थ्य की लागत पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर जो केवल ₹300-₹500 प्रतिदिन कमाता है, वह अपने बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दिला सकता। मजदूर परिवार अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में नहीं भेज सकते, न ही उन्हें उच्च शिक्षा दिला सकते हैं, जैसे एमबीबीएस, आईआईटी, बीटेक, या आईआईएम। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कई गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा के अभाव में घर बैठने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि यह गंदी व्यवस्था पूंजीपतियों के लिए बनाई गई है, जहां गरीब मजदूरों को पीछे धकेल दिया जाता है। हरियाणा, जिसे एक समृद्ध राज्य माना जाता था, अब शिक्षा और रोजगार के मामले में सबसे बुरे हालात का सामना कर रहा है। उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी को दोषी ठहराया और कहा कि इन पार्टियों ने राज्य को तबाह कर दिया है, जिससे गरीबों का जीवन कठिन हो गया है।
‘चंद्रशेखर को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति का ज्ञान नहीं’
BSP के जिला अध्यक्ष सभरवाल ने कहा कि आजाद समाज पार्टी ने JJP के साथ गठबंधन किया है, और वह दलितों और जाटों के गठबंधन की बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रशेखर आजाद को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति का पूरा ज्ञान नहीं है। उनके अनुसार, आजाद समाज पार्टी के युवाओं का एक बड़ा हिस्सा BSP के पूर्व कार्यकर्ताओं से जुड़ा है और अब वे BSP की ओर लौट रहे हैं।
जिला अध्यक्ष का मानना है कि BSP की जड़ें मजबूत हैं, और उनके पुराने वफादार कार्यकर्ता दलित और अन्य समुदायों को पार्टी की ओर पुनः मोड़ने का काम कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि डीएस फोर (DS4) के लोग, जो कभी पार्टी से दूर हो गए थे, अब वापस आ रहे हैं और BSP की विचारधारा के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा
जिला अध्यक्ष ने अपनी बातचीत में आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली में लेक्चरर थे, तब बारहवीं कक्षा के छात्रों की फीस ₹600 थी। लेकिन जब अरविंद केजरीवाल की सरकार आई, तो यह फीस ₹2400 कर दी गई, जिससे कई गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए। उनका कहना था कि शिक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर बाबा साहब अंबेडकर ने भी हमेशा जोर दिया था।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब शिक्षा नहीं होती, तो समाज के कमजोर वर्गों को दबाया जाता है, जैसे कि ऐतिहासिक रूप से एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के साथ हुआ। उनका मानना था कि देश की वर्तमान व्यवस्था इन वर्गों को अशिक्षित रखने का प्रयास कर रही है, जिससे वे उन्नति न कर सकें। इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसे देखें: UP: ‘अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती
मायावती की उपलब्धियों का उल्लेख किया
जिला अध्यक्ष ने आगे बातचीत में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख कुमारी मायावती की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि मायावती ने 5,500 प्राइमरी स्कूल, 1,000 सीनियर सेकेंडरी स्कूल और 6 यूनिवर्सिटी खोली हैं। इसके साथ ही बड़े मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए हैं। उन्होंने विशेष रूप से “मातरमा बाई” के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड होने का दावा किया, जिसमें 40 लाख लोग बैठ सकते हैं।
इसके अलावा, उन्होंने “गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी” का जिक्र किया, जिसे नॉएडा में स्थित बताया गया है, और वहां सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहनजी (मायावती) का वर्चस्व आज भी बरकरार है और हरियाणा में पांच बार चुनावी दौरे पर आएंगी।
हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी
जिला अध्यक्ष ने अपनी योजना स्पष्ट करते हुए कहा कि BSP और INLD का गठबंधन 37 सीटों पर BSP और 53 सीटों पर INLD के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा, और इस बार वे बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो उनका पहला एजेंडा शिक्षा, बेरोजगारी, और अशिक्षा को समाप्त करने पर केंद्रित होगा। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाएगा और हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए विशेष ध्यान देगी, जो बहुत परेशान हैं। सरकार की योजना के तहत उन्हें मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जिससे शिक्षा से वंचित होने वाले गरीब बच्चे भी पढ़ाई कर सकें।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।