बिहार के मुजफ्फपुर में बच्चों के अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोग ने अपने परिवार का एक सदस्य जो नागपुर में रहता था उसे हवाई जहाज से मुजफ्फरपुर बुला लिया।
इसके बाद नागपुर से आए युवक ने दो लोगों को दौडा-दौड़ा कर पीटा. युवक ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की इस कदर पिटाई की कि उसके हाथ टूट गए. इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने दोनों को युवक की पिटाई से बचाने की कोशिश भी की लेकिन युवक पर दोनों को पीटने का भूत सवार था.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पेड़ से अमरूद तोड़ने को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. ये खबर जब दूसरे परिवार को लगी तो उसने अपने बेटे दस्तगीर को नागपुर से कॉल करके बुलाया. इसके बाद दस्तगीर नागपुर से फ्लाइट पकड़कर पटना और फिर ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचा.
बच्चों के झगड़ों में बड़े हुए शामिल:
मामला बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव का है. जहां सोमवार को अमरूद तोड़ने को लेकर दो पक्ष के बच्चों के बीच जमकर विवाद हुआ. मामले ने तूल तब पकड़ा जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला और उसके पति की लाठी और डंडों से जमकर पिटाई कर उनके हाथ तोड़ दिए. घटना को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से FIR दर्ज कराई गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़िता मदीना खातून ने बताया की उसके और आरोपी पक्ष के बच्चे एक अमरूद के पेड़ से फल तोड़ रहे थे इस दौरान बच्चों के बीच विवाद हुआ था.
पती और पत्नी का टूटा हाथ:
शख्स के परिजन ने उसे कॉल कर बुला लिया. उसने आने के बाद उन लोगों के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें दोनों का हाथ टूट गया. दोनों पति पत्नी अस्पताल में थे. इस दौरान आरोपी ने जाकर उल्टा उन्ही पर केस दर्ज करा दिया. आरोपी का नाम दस्तगीर और आजमगीर है.
दोनों पक्ष ने दर्ज कराया है:
पीड़िता ने कहा कि वह जब थाने में केस दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने पहले टालमटोल किया लेकिन बाद में जाकर उनकी FIR दर्ज की गयी. वहीं पिटाई के आरोपी दस्तगीर ने भी महिला और उसके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बरियारपुर ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।