बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो सांझा की है। जिसमें वह अपने भाई शालिग्राम द्वारा किए गए कारनामें को खुद से न जोड़ने की अपील कर रहें है। वीडियों में उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया के ज़रिए शालिग्राम का एक विषय मेरे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नहीं है। कानून निष्पक्षता औऱ गहराई से इसकी जांच करे। हम कतई गलत के साथ नहीं है। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व औऱ बागेश्वर बाला जी की सेवा में लगे है इसलिए हर विषय को हमसे ना जोड़ा जाए..। इस देश में संविधान है, जो करेगा वो करेगा, हम सत्य के साथ हैं..।
सोशल मीडिया पर उठ रहे विवाद पर क्या कहा महराज जी ने…@ZeeNews @ABPNews @ndtv @TheLallantop @TV9Bharatvarsh @News18India @IndiaTVHindi @TimesNow @Republic_Bharat @ndtvindia pic.twitter.com/XVlYk9GZNY
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 21, 2023
दलित की शादी में किया था हंगामा:
बीते 4 दिनों से सोशल मीडिया औऱ मेन स्ट्रीम मीडिया में बाबा बागेश्वर के भाई शलिग्राम का जिक्र थम नहीं रहा है। रविवार से सोशल मीडिया पर शलिग्राम एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है जिसमें शलिग्राम दलित परिवार की शादी में उत्पात मचाता दिख रहा है। यहीं नहीं कुछ तस्वीरों में जिस शलिग्राम को भगवा ओढ़े धीरेंन्द्र शास्त्री के साथ हवन करता देखा गया है वहीं व्यक्ति हाथों में कट्टा लिए और मुँह में सिगरेट दबाए दलित लड़की की शादी में सबको माँ बहन की गालियाँ देता दिख रहा था। उस आपोर यह भी है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बारातियों के साथ मारपीट भी की थी। बहरहाल, मध्यप्रदेश पुलिस ने शलिग्राम पर SC, ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चश्मदीदों ने क्या बताया :
घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव की है। शादी में शरीक हुए कुछ लोगों ने नवभारत टइम्स मीडिया को बताया कि उस दिन शादी में क्या हुआ था। बारात में पहुंचे बाराती हरप्रसाद अहिरवार ने बताया कि, हम लोग खाना खाने के लिए बैठे थे। तभी वहां अपने कुछ साथियों के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग आए। उसके मुंह में सिगरेट थी। वह बार-बार इस बात को कह रहा था कि तुम लोगों को हिम्मत कैसे हुई? शादी में डीजे और राई बजाने की। इसके बाद उसने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शादी में शामिल हुए सुरेश और हर प्रसाद ने बताया कि जब लोग उसे रोकने की कोशिश करते तो तो वह मारने लगता। उसके साथ आए लोग उसे छोटे महाराज कह कर पुकार रहे थे।
परिवार को ले गए बागेश्वर बाबा के लोग :
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हंगामे के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सेवादार शादी में पहुंचे और लड़की के पिता भाई और दूल्हे को वहां से ले गए। इसके बाद उनके साथ क्या हुआ मालूम नहीं। मारपीट के बाद परिवार ने कोई शिकायत नहीं की और ना ही किसी से बात की। जब मामले को लेकर दूल्हे से बात करने की करने की गई तो उसने भी यह कहते हुए बात टाल दी कि उसे कुछ नहीं पता।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।