पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज, 3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

Voter queue on polling center
Share News:

चुनाव आयोग (Election Commission) उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज दोपहर साढ़े तीन बजे करेगा. बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसको लेकर कहा था कि सभी पार्टियां समय पर चुनाव करवाना चाहती हैं. ऐसे में चुनाव नहीं टालने का फैसला किया गया है.

चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढ़ाई-

चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को ही कैंपेनिंग के लिए कैंडिडेट्स के खर्च की सीमा बढ़ाई थी। अब लोकसभा चुनाव के दौरान कैंडिडेट्स अपने पार्लियामेंट्री एरिया में साल 2014 में तय किए गए 70 लाख रुपए के बजाय 95 लाख रुपए और 54 लाख रुपए के बजाय 75 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे।

Election Commission: Significance, History, Members, News and Updates.
आज 3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

इसी तरह, विधानसभा चुनाव के दौरान भी 28 लाख रुपए की जगह 40 लाख रुपए और 20 लाख रुपए की बजाय 28 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे। आयोग ने यह खर्च सीमा अपनी एक कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बढ़ाई है।

पांच राज्यों में होने है चुनाव –

कोरोना के बढ़ते मामलो के बिच चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेस कर पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा | आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह चुनाव सेमीफाइनल माने जा रहे है | उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के साथ ही पंजाब की 117 , उत्तराखंड की 70 , मणिपुर की 60 व गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है |

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *