टीवी इंटरव्यू में भावुक हुए चन्द्रशेख़र, कहा – अखिलेश के पास मंत्री पद के लिए नहीं, हिस्सेदारी के लिए गया था

chandrshekar ravan
Share News:

एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भावुक हो गए। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकश राजभर भी मौजूद थे।
चंद्रशेखर ने कहा की मैं अखिलेश यादव के पास विधायक या मंत्री पद के लिए नहीं गया था, मैं दलितों की हिस्सेदारी के लिए गया था। चंद्रशेखर ने कहा की क्या 25 फीसदी डालियो की हिस्सेदारी सिर्फ 3 सीट है, अगर अखिलेश कहे तो बिना शर्त समर्थन देने के लिए तैयार हु।

चन्द्रशेख़र ने आगे कहा की मेरे कार्यकर्ता जो हर अत्याचार की जगह पहुंच जाते है हर पीड़ितों के साथ खड़े होते है इस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में लाठी कहते है जेल जाते है। तो क्या मैं मेरे कार्यकर्ताओ को विधानसभा नहीं पहुँचाउ जहा वे अपने हक़ अधिकारों की बात रख सके ।
मैं सामाजिक न्याय व हिस्सेदारी की बात करता हु, मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं है।

Exclusive: Bhim Armys Chandrashekhar Azad said BSP has lost its ideology ready to do anything to stop BJP | Exclusive: भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद TV9 से बोले- BSP अपनी विचारधारा से
photo credit – tv9 Bharatvarsh

उल्लेखनीय है की पिछले दो दिनों से चन्द्रशेख़र व अखिलेश यादव के बीच गठबंधन की बात चल रही थी जो लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन कल चन्द्रशेख़र ने प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश पर अपमानित करने का आरोप लगाकर गठबंधन से इंकार कर दिया था।
चन्द्रशेख़र ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा था की – उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है, अखिलेश ने दलितों का अपमान किया है। उन्हें सामाजिक न्याय का मतलब नहीं पता।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *