एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भावुक हो गए। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकश राजभर भी मौजूद थे।
चंद्रशेखर ने कहा की मैं अखिलेश यादव के पास विधायक या मंत्री पद के लिए नहीं गया था, मैं दलितों की हिस्सेदारी के लिए गया था। चंद्रशेखर ने कहा की क्या 25 फीसदी डालियो की हिस्सेदारी सिर्फ 3 सीट है, अगर अखिलेश कहे तो बिना शर्त समर्थन देने के लिए तैयार हु।
चन्द्रशेख़र ने आगे कहा की मेरे कार्यकर्ता जो हर अत्याचार की जगह पहुंच जाते है हर पीड़ितों के साथ खड़े होते है इस अत्याचार के खिलाफ लड़ाई में लाठी कहते है जेल जाते है। तो क्या मैं मेरे कार्यकर्ताओ को विधानसभा नहीं पहुँचाउ जहा वे अपने हक़ अधिकारों की बात रख सके ।
मैं सामाजिक न्याय व हिस्सेदारी की बात करता हु, मुझे मंत्री पद की लालसा नहीं है।
उल्लेखनीय है की पिछले दो दिनों से चन्द्रशेख़र व अखिलेश यादव के बीच गठबंधन की बात चल रही थी जो लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन कल चन्द्रशेख़र ने प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश पर अपमानित करने का आरोप लगाकर गठबंधन से इंकार कर दिया था।
चन्द्रशेख़र ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा था की – उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है, अखिलेश ने दलितों का अपमान किया है। उन्हें सामाजिक न्याय का मतलब नहीं पता।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।