राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पलटवार, कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल

Share News:

राहुल गांधी के हिंदु और हिंदुत्व वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसा बयान देकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है..

बीते दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसे लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। राहुल गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथ लेकर कहा कि, जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं. जिस पर अब राजनीति तेज हो गयी है। सत्ता पत्र यानी बीजेपी और एनडीए के दल राहुल गांधी के बयान पर नाराज़गी जाहिर कर रहे है तो वहीं राहुल गांधी लगातार यही बात दोहरा रहे हैं। वहीं अब इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक के बाद एक सोशल मीडिया X पर दो पोस्ट किए और कांग्रेस और भाजपा दोनों को गंभीरता के साथ बहस करने की हिदायत दे डाली।

यह भी पढ़े : UP : BHU में दलित छात्र से सीनियर प्रोफेसर की अभद्रता, झूठा समोसा मुंह पर फेंका, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित

गंभीर होने की जरूरत :

एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करती बसपा सुप्रीमों मायावती

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर मचे घमासान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, “ परम पूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर ने देश में विभिन्न धर्मों के करोड़ों लोगों के हित, कल्याण, भाईचारा आदि के लिए धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाकर सभी धर्मों का सम्मान सुनिश्चित किया है। जिसके प्रति सत्ता व विपक्ष दोनों को सदन के भीतर व बाहर गंभीर होने की जरूरत।

राजनीतिक फायदा उठाने में लगी भाजपा :

बीएसपी चीफ मायावती ने आगे हिंदुत्व के मुद्दे को उठाने के पीछे कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने आगे लिखा कि, “कहा कि कल संसद में मा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने हिन्दू/हिंदुत्व को लेकर जो कुछ भी कहा उसका भाजपा/एनडीए फिर से राजनीतिक फायदा उठाने में लग गयी लगती है। कांग्रेस द्वारा उनको ऐसा करने का अवसर प्रदान करना कितना उचित? यह सोचने वाली बात है।“

यह भी पढ़े : MP : थाने में बंद दलित परिवार द्वारा न्याय की गुहार लगाने वाली वायरल वीडियो की क्या है पूरी कहानी

राष्ट्रपति के भाषण पर भी मायावती ने खड़े किए थे सवाल :

बीते दिनों राष्ट्रपति द्वारा संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया था। मायावती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी ने जो बातें कहीं, वे जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं और अधिकतर बातें हवा-हवाई हैं। उन्होंने विपक्ष का धर्म निभाते हुए सरकार की कार्य नीति की आलोचना की और राष्ट्रपति को सरकार की असलियत से अवगत करवाने का प्रयास किया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *