भीम आर्मी चीफ ने सोमवार को ट्वीट कर भूख हड़ताल कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की सेहत को लेकर चिंता जताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की सेहत लगातार बिगड़ रही हैं लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई मतलब नहीं हैं और जानबूझ कर उन्हें संकट में डाल रही है सरकार उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की जान जाने के बाद ही योगी जी नींद से जागेंगे।
भूख हड़ताल कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की तबियत लगातार बिगड़ रही है। यूपी की भाजपा सरकार जानबूझ कर अभ्यर्थियों के जीवन को संकट में डाल रही है।जब किसी अभ्यर्थियों की जान चली जायेगी क्या तब योगी जी नींद से जागेंगे? शर्म करो बहुजन विरोधी निर्दयी भाजपा सरकार।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 20, 2021
बता दे की भीम आर्मी चीफ लगातार 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के पक्ष में खड़े रहे हैं जिससे उनको न्याय दिला सके उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा कि,”भूख हड़ताल कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की तबियत लगातार बिगड़ रही है। यूपी की भाजपा सरकार जानबूझ कर अभ्यर्थियों के जीवन को संकट में डाल रही है।जब किसी अभ्यर्थियों की जान चली जायेगी क्या तब योगी जी नींद से जागेंगे? शर्म करो बहुजन विरोधी निर्दयी भाजपा सरकार।”
69 हजार शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को लेकर उनकी पुलिस से काफी धक्कामुक्की व गुत्थमगुत्था भी हुई। अभ्यर्थियों को उठाने पहुंचे पुलिस वालों को ही अभ्यर्थियों ने जकड़ लिया। अंत में सभी अभ्यर्थी हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजे गए।
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना था कि इस भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण दिया गया है तथा एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह 16.6% आरक्षण दिया गया है।ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में उनके कोटे की 18598 सीट में से मात्र 2637 सीट ही दी गई है। जो पूरी तरह से गलत है। उनका यह भी कहना था कि इस भर्ती में बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन हुआ है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।