अनुसूचित जाति जनजाति छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति बीएचयू (SC ST STUDENT PROGRAME ORGANIZING COMMITTEE BHU) और ओ.बी.सी./एस.सी./एस.टी./एम.टी. संघर्ष समिति बी.एच.यू.के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा स्थापित बहिष्कृत हितकारिणी सभा के 100 वर्ष के विशेष अवसर पर 20 जुलाई 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार जी ने कहा कि, “बाबा साहेब द्वारा स्थापित बहिष्कृत हितकारिणी सभा समाज के उन लोगों की आवाज थी जो दबे कुचले शोषित वंचित लोग थे इस सभा के द्वारा बाबा साहब समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे और साथ ही इन्होंने कहा कि बिना सामाजिक परिवर्तन के सामाजिक न्याय असंभव है तो हमें पहले सामाजिक परिवर्तन की जरूरत है”
यह भी पढ़े : UP : बस्ती में सवर्ण समाज के लिए बनाई गई सड़क पर दलित युवक को चलाना पड़ा भारी, सवर्ण युवक ने मारा-पीटा, हाथ तोड़ दिया
वहीं विशिष्ट वक्ता के तौर पर प्रोफेसर नागेंद्र कुमार सर का यह कहना था कि आज का जो एससी एसटी ओबीसी है उसको सबसे पहले शिक्षा की जरूरत है क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही सब कुछ बदला या परिवर्तन लाया जा सकता है क्योंकि जब हम शिक्षित होंगे तो अपने हक अधिकारों के बारे में जान पाएंगे तो हमें सबसे पहले शिक्षित रहने की जरूरत है।
वही वक्ता के तौर पर प्रोफेसर प्रमोद कुमार बागडे सर का कहना था कि बाबा साहब ने हमेशा से अछूतों के लिए संघर्ष किया आज जो कुछ भी लोग ओबीसी एससी एसटी के लोग सरकारी नौकरियां व विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में जो पढ़ रहे हैं वह सब कुछ बाबा साहेब के ही देना है उनके द्वारा जो संविधान लिखा गया उसी की देन है।
वही प्रोफेसर राहुल कुमार मौर्य सर ने कहा कि भाषा हमें बनाती है हम भाषा को नहीं इन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में कैसे सारे सीटों पर एससी एसटी ओबीसी को NFS कर दिया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विभागा अध्यक्ष प्रोफेसर बी राम सर ने कहा की हमें अपनी हक अधिकारों के लिए हमेशा एकजुट रहना चाहिए क्योंकि बाबा साहब ने कहा कि शिक्षित रहो संगठित रहो आंदोलन करो तो हमें बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है और अपने आप परिवारों के लिए हमेशा सजग रहना है चाहे विश्वविद्यालय हो या कही और।
यह भी पढ़े : दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास में बाल्मीकि समाज के 250 घरों को नोटिस दिखाकर किया जा रहा ध्वस्त: भीम आर्मी का विरो
कार्यक्रम का मंच संचालन शिव शक्ति जी द्वारा किया गया (शोध छात्र ) वहीं पर धन्यवाद ज्ञापन सूर्यमणि गौतम जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य तौर पर परमदीप पटेल, दीक्षा पाठक, रवि सिंह पटेल, केतन पटेल, रितेश कुमार, प्रियांशु, अमन, उमेश कुमार, आलोक कुमार, श्वेता पटेल, राहुल रंजन, प्रवीण कुमार, सत्यम शशांक, विवेक मार्टिन, शशि सिद्धार्थ, संदीप पासवान, आदित्य यादव, अंशुमान मौर्य, पिकी गुप्ता, महेश कुमार, रोहित राणा, शिवम झा, लव कुश, पंकज कुमार, दिनेश कुमार गौतम, धर्मराज, समीर और तमाम सैकड़ो साथी मौजूद रहे।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।