UP Election 2022: भीम आर्मी चीफ के चीफ का एलान, CM योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Share News:

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने का एलान कर दिया है. उन्होंन एक प्राइवेट टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चाहे जहां से भी खड़े हों, वह भी उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि योगी को हराने के लिए किसी मजबूत प्रत्याशी को ही मैदान में उतरना चाहिए। गठबंधन की बात पर चंद्रशेखर ने कहा कि मेरी प्राथमिकत बसपा रहेगी। बसपा की तरफ से मेरा लगातार अपमान किया गया, इसके बाद भी मेरी प्राथमिकता बसपा से गठबंधन की है। हम चाहते हैं कि आजाद समाज पार्टी और बसपा का गठबंधन हो जाए। हलांकि उनकी इस बात को मायावती सिरे से नकार चुकी हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आदित्यनाथ किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में, वह विधान परिषद के सदस्य हैं, लेकिन विधान सभा के नहीं। इस मामले पर बोलते हुए आजाद ने कहा, “मेरे लिए यूपी विधानसभा में जगह बनाना महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे लिए यह जरूरी है कि योगी आदित्यनाथ विधानसभा में न हों। इसलिए वह जहां भी चुनाव लड़ रहे हैं, मैं उनसे लड़ूंगा।’

चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी यूपी में हर सीट पर चुनाव लड़ेगी. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा, ”यह फैसला तो पार्टी करेगी. अगर मेरे दिल की बात पूछेंगे तो मैं बता दूंगा, क्योंकि लोकतंत्र है. मेरी पार्टी में मुझे अपनी बात रखने का अधिकार है. अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं यूपी चुनाव लड़ूंगा वहां, योगी आदित्यनाथ जिस सीट से लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूगा. उनको सत्ता में वापसी नहीं करने दूंगा, सदन में नहीं घुसने दूंगा, मेरा विश्वास है.”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!