प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते मोदी ने बता दिया राजनीति में महिला सशक्तीकरण के क्या हैं मायने?

Share News:

सीरियल रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना के जुर्मों का तहखाना खुलने के साथ ही सवालों के घेरे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। इस बार जेडीएस एनडीए का हिस्सा है और प्रधानमंत्री मोदी खुद इस बलात्कारी के लिए वोट मांग रहे थे, जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं और लोग भाजपा के महिला सशक्तीकरण के दावों पर तमाम सवाल भी करने लगे हैं….

प्रेमा नेगी की टिप्पणी

Prajwal Revanna sex video case : बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले साउथ की फिल्में ज्यादा हिंसक और मारपीट वाली होती हैं, उसमें ऐसे-ऐसे हिंसक दृश्य सामने आते हैं कि दर्शकों की आंखें खुद-ब-खुद बंद हो जायें। इसके अलावा एक और बात साउथ की फिल्मों में नजर आती है कि खानदानी तौर पर कैसे गुंडागर्दी आबाद होती है। ये गुंडे खुलेआम महिलाओं की अस्मत लूटते, कत्ल करते या फिर आम जनता को इस तरह लूटते हैं कि लोग इनके नाम से थर-थर कांपते हैं।

ये थे फिल्म की बात, मगर फिल्मों की तरह ही साउथ में हकीकत में ऐसा दिखेगा ये कभी नहीं सोचा था। जी हां, प्रज्वल रेवन्ना सेक्स कांड बिल्कुल ​साउथ की फिल्मों की तरह है। पूर्व घरेलू सहायिका ने बड़ी हिम्मत के साथ हजारों महिलाओं के बलात्कार के आरोपी प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज करवायी, जिसके बाद इस कांड की परत-दर-परत खुल रही है। यह ख्याल ही कितना डरावना है कि एक 33 साल के युवक ने 3 हजार से भी ज्यादा महिलाओं का न सिर्फ बलात्कार किया, बल्कि उन पलों को वीडियो में कैद भी कर लिया, ताकि आगे उन महिलाओं को मनमुताबिक नचा सके। बिल्कुल फिल्मी लगने वाले इस बड़े खुलासे के बाद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग चुका है, और पीछे छूट गयी हैं हिंसा और बलात्कार की असंख्य कहानियां।

सीरियल रेपिस्ट प्रज्वल रेवन्ना के जुर्मों का तहखाना खुलने के साथ ही सवालों के घेरे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। इस बार जेडीएस एनडीए का हिस्सा है और प्रधानमंत्री मोदी खुद इस बलात्कारी के लिए वोट मांग रहे थे, जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं और लोग भाजपा के महिला सशक्तीकरण के दावों पर तमाम सवाल भी करने लगे हैं।

इस समय लोकसभा चुनावों से भी बड़ी खबर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का बलात्कार आरोपी पोता प्रज्वल रेवन्ना बना हुआ है। देवगौड़ा के सांसद पोते पर लगभग 3 हजार महिलाओं-लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। इस खुलासे के बाद वह देश छोड़कर भाग चुका है। सबसे बड़ी बात यह कि वह मोदी के परिवार का हिस्सा है, इसलिए सवाल और भी बड़े उठ रहे हैं और इसलिए भी क्योंकि इस जघन्य आरोपी का चुनाव प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे और उसको वोट देने की अपील की थी। प्रधानमंत्री मोदी का प्रज्वल रेवन्ना को वोट देने की अपील करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हो चुका है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सब पता था, लेकिन इसके बाद भी रेवन्ना के लिए प्रचार किया।

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप मंगलसूत्र की बात मत करो। हाथरस में दलित बच्ची का रेप करने वाला बीजेपी का था। जम्मू में आसिफा का रेप करने वाला बीजेपी का था, गुजरात में बिलकिस बानो का रेप करने वालो को छोड़ा गया। आप दूसरी मिसाल ले लीजिये। कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना ने दो हजार वीडियो बनाए। इसमें घर में काम करनी वाली औरत, 70 साल की बूढ़ी, पुलिस अफसर और टीवी एंकर के वीडियो सहित कई वीडियो शामिल हैं। पीएम मोदी भूल गए कि जिसके लिए आप वोट मांग रहे हैं उसने महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की। पीएम मोदी नारी शक्ति की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं। माफ करो, लेकिन हमें ऐसा भाई नहीं चाहिए। हैरत की बात है कि पीएम मोदी को पता था कि प्रज्वल रेवन्ना ऐसी हरकत करता है, इसके बाद भी पीएम मोदी ने रेवन्ना के लिए वोट मांगा।’

इस मामले में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी कहती हैं, ‘कर्नाटक में PM मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगा, जिसने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कहना चाहते हैं? विपक्ष कहां जा रहा, क्या कर रहा है.. यह सब मोदी जी को पता रहता है, लेकिन इतना बड़ा अपराधी देश छोड़कर भाग गया, मोदी जी को पता नहीं चला।’

गौरलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने हासन लोकसभा सीट से बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के रूप में इस बार का चुनाव लड़ा है। इस सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। वह पहले भी हासन से ही सांसद है।

हालांकि दुनिया के सबसे बड़े सेक्स कांड के सामने आने के बाद इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गयी है, मगर सवाल वहीं है कि आखिर वह इतना बड़ा अपराध करता रहा, मगर किस को कानोंकान खबर कैसे नहीं हुई और इतने बड़े अपराधी को मोदी के परिवार का हिस्सा सहर्ष बना लिया जाता है।

कर्नाटक में सत्तासीन कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच की घोषणा करते हुए कहा, “हासन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं। जहां ऐसा प्रतीत होता है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है। इस बीच, कथित तौर पर कहा गया है कि जैसे ही वीडियो क्लिप जिले में प्रसारित होते पाए गए 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गए। कथित वीडियो क्लिप हासन के 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान से कुछ दिन पहले सामने आए थे।’

इस कांड का खुलासा तब हुआ जब प्रज्वल की घरेलू सहायिका ने बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज करवायी। कांग्रेस ने दावा किया कि अश्लील वीडियो से भरी एक पेन ड्राइव सामने आई है। हासन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं। सांसद और एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन शोषण किया और उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए। प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना के खिलाफ पूर्व घरेलू सहायिका की शिकायत पर होलेरासीपुर पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।

जानिये कौन है 3 हजार महिलाओं के बलात्कार का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का पोता 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा परिवार के तीसरी पीढ़ी का सदस्य है। वह कर्नाटक के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना का बेटा और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी का भतीजा है। एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। एचडी रेवन्ना और उसके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर सबसे पहले घरेलू सहायिका द्वारा बलात्कार की एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी, जिसके बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना ने 2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी और उसके बाद उसने सक्रिय राजनीति में एंट्री ले ली। नवंबर 2019 में 29 साल की उम्र में प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया था और उसके बाद से वह लगातार राजनीतिक जीवन में सक्रिय था।

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स कांड सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सेक्स वीडियो कांड और एसआईटी जांच के बीच प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया है। गृहमंत्री जी. परमेश्वन ने कहा, “अगर वो विदेश चले गए हैं तो एसआईटी उन्हें वापस लाने और जांच जारी रखने के लिए जिम्मेदार होगी। हम एसआईटी की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे।”

इस मामले में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि इस घटना से हम कर्नाटकवासियों का सिर शर्म से झुक गया है। मुझे मीडिया से पता चला कि वह भाग गए हैं, यह एक अक्षम्य अपराध है। यह शर्म की बात हैं वह एक सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र हैं, उन्हें अपनी मर्यादा का खयाल होना चाहिए।”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *