बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने ट्वीट कर बसपा में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के जुड़ने की सूचना दी है। सतीश चन्द्र मिश्रा ने कुछ तस्वीरों को भी ट्वीट के माध्यम से साझा किया है जिसमें उनके कार्यालय में मौजूद अधिवक्ताओं को साफ देखा जा सकता है। सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा में शामिल हुए सभी सदस्य का आभार प्रकट किया और बसपा परिवार में स्वागत किया।
सतीश चन्द्र मिश्रा ने ट्वीट किया कि “श्री ललित तिवारी जी की उपस्थिति में लखनऊ स्थित मेरे कार्यालय पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों ने @bspindia की सदस्यता ग्रहण की। आप सभी का बसपा परिवार में हार्दिक स्वागत”
श्री ललित तिवारी जी की उपस्थिति में लखनऊ स्थित मेरे कार्यालय पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों ने @bspindia की सदस्यता ग्रहण की। आप सभी का बसपा परिवार में हार्दिक स्वागत@Mayawati#बसपा_का_बढ़ता_जनाधार #OnceMoreBSP pic.twitter.com/ycs5og083J
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 21, 2022
आपको बता दे कि बसपा में हाल फिलहाल में कई पार्टियो के नेता और कार्यकर्ता ने बसपा की सदस्यता गृहण की है। जंहा एक तरफ भाजपा और सपा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पुरा ज़ोर लगा रहे है। वही बसपा सुप्रीमो मायावती के विचारों से प्रभावित हो कर हर पार्टी के लोग बसपा में शामिल हो रहे है।
सतीश चन्द्र मिश्रा ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि “आदरणीय बहन सुश्री @Mayawati जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा टीम से जुड़े युवा साथियों ने बड़ी संख्या में @bspindia की सदस्यता ग्रहण की। ”
आदरणीय बहन सुश्री @Mayawati जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा टीम से जुड़े युवा साथियों ने बड़ी संख्या में @bspindia की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/0WLqFy0NBG
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 21, 2022
यह पहली बार नही है जब बसपा में इस तरह से लोग जुड़ते जा रहे है। चर्चित निर्भया कांड में निर्भया का केस लड़ने वाली वकील भी बसपा में शामिल हुई है।सपा व कांग्रेस के कई नेताओ ने भी बसपा में सदस्यता ग्रहण की हैं,यह मायावती का प्रभाव और उनके विचार ही है जो बसपा के परिवार को और मजबूत और बड़ा किए जा रहा है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।