काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिसिन संकाय, ट्रॉमा सेंटर, दांत विज्ञान और आयुर्वेद संकाय के सभी विभागों के सीनियर रेजिडेंट के कुल खाली पदों के लिए आवेदन जारी हुए थे, लेकिन पाया गया कि विभाग द्वारा नियमों से छेड़छाड़ हुई है…
Banaras news : UP के बनारस स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा संस्थान में सीनियर रेजिडेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए जारी आवेदन में विभाग द्वारा नियमों से छेड़छाड़ और संवैधानिक आरक्षण के नियमों का उल्लंघन किये जाने के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला नवंबर 2023 का है, जिसके बाद इसके खिलाफ आवाजें उठ रही थीं। अब इस मामले में BHU बहुजन इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव से मुलाकात की और नियमों में सुधार के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़ें :राजस्थान में अपने बलात्कारी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित महिला चढ़ी पानी की टंकी पर
संवैधानिक आरक्षण नियमों के साथ उल्लंघन :
दरअसल यह मामला 30 नवंबर 2023 का है जब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिसिन संकाय , ट्रॉमा सेंटर, दांत विज्ञान और आयुर्वेद संकाय के सभी विभागों के सीनियर रेजिडेंट के कुल खाली पदों के लिए आवेदन जारी हुए थे। लेकिन पाया गया कि विभाग द्वारा नियमों से छेड़छाड़ हुई है और संवैधानिक आरक्षण नियमों के साथ उल्लंघन हुआ है। इस समस्या को लेकर BHU बहुजन इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल 12 फरवरी को सोमवार के दिन कुलसचिव से मिला और सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में अनियमितता में तुरंत सुधार के लिए कहा।
यह भी पढ़ें :जयपुर बालसुधार गृह से 22 लड़के खिड़की तोड़ फरार, 8 पर बलात्कार-13 पर हत्या के प्रयास का केस और एक मर्डर का आरोपी
आरक्षण का मुद्दा:
BHU बहुजन इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव के सामने आरक्षण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान में हो रहे सीनियर रेजिडेंट की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति संख्या IMS/2023 में सभी विभागों के कुल खाली पदों पर संवैधानिक आरक्षण को प्रदर्शित कर नियमो का पालन किया जाए, जिससे यह पता चल सके किस विभाग में कितनी सीटें हैं और किस कैटेगरी में कितनी सीटें आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें :जातिवादी पिता ने बेटे को दलित लड़की से प्यार करने की दी इतनी खौफनाक सजा,नृशंसता से उतारा मौत के घाट
कुलसचिव का आश्वासन :
कुलसचिव ने BHU बहुजन इकाई के छात्र प्रतिनिधि मंडल से जल्द ही भूल सुधार करने का आश्वासन दिया है। आपकों बता दे कि BHU बहुजन इकाई के प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे परमदीप पटेल (अध्यक्ष ) अजय कुमार (उपाध्यक्ष ) केतन पटेल, शिवशक्ति रंजीत कुमार. शैलेश कुमार, चंचल, रितेश, ज्ञानेंद्र, प्रियांशु, गोविन्द,चन्दन. रवि, साकेत, विवेक मार्टिन ।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।