बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राजस्थान पार्टी यूनिट की बैठक बुलाई। उन्होंने राजस्थान के राज्य व जिला वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ लंबी और अहम बैठक की। उन्होंने राज्य में राजनीतिक गतिविधियों, वहां के सांप्रदायिक हालात, सदस्यता अभियान चलाने समेत अन्य तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी भाजपा से मुस्तैदी से लड़ने की बजाय खासकर बीएसपी को तरह-तरह के आघात पहुंचाने और पार्टी विधायकों को तोड़ने की साजिश में लगी रहती है। इसके लिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विश्वासघाती और बिकाऊ लोगों को संगठन से दूर रखते हुए ज्यादातर मिशनरी आधार पर ही पार्टी व संगठन को तैयार किया जाए।
मायावती ने उदयपुर घटना पर जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद अति दुखद और निंदनीय घटना है। कहा कि कांग्रेस सरकार हालात का सही आकलन करके लोगों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था करने में विफल रही है, जबकि भाजपा इस घटना की आड़ में संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ में ही व्यस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों को ही अराजक तत्वों के तुष्टीकरण पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने अग्निपथ योजना पर केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि सेना में नई ठेके वाली अस्थाई अग्निपथ भर्ती योजना से राजस्थान के मेहनती नौजवानों में भी काफी निराशा है। उन्होंने सरकार से नौजवानों की मांग पर भी समुचित ध्यान देने की मांग की।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।