बजट सत्र पर बोली मायावती, भाजपा सरकार में बढ़ी तंगी व बदहाली

Share News:

संसद के बजट सत्र 2022 की शुरूआत आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हो चुकी है। यह सत्र 8 अप्रेल तक ज़ारी रहेगा। वही बजट सत्र को लेकर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि संसद में पहले दिन अभिभाषण नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला है। उन्होंने साथ साथ भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की गलत नीतियों से ही गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहे हैं, जोकि सरासर गलत हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मा. राष्ट्रपति जी का बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त संसद में अभिभाषण नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला। पहले कांग्रेस ने ’गरीबी हटाओे’ के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा व दुर्दशा लगातार जारी है, क्यों?”

उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत माता की सही में जय तभी होगी जब उसकी संतानें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अन्याय आदि से मुक्त सुखी व सम्पन्न होंगी, जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले वर्षों में लोगों के जीवन में तंगी व बदहाली बढ़ी है तथा गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहे हैं, यह घोर अनुचित।”

बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार भाजपा व अन्य पार्टियों की गलत नीतियों पर बोलती आई हैं, उन्होंने हाल ही में सरकार द्वारा छात्रों पर हुई बर्बरता पर भी सवाल उठाया था और छात्रों के समर्थन में आई थी। बजट सत्र को लेकर उन्होंने कांग्रेस द्वारा ’गरीबी हटाओे’ के नाम पर जो छल हुआ था उस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक बार कांगेस ने छला और अब भाजपा भी उसी रास्ते पर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!