RRB –NTPC परीक्षा मामले में छात्रों ने किया बिहार बंद , यूपी में हाई अलर्ट ज़ारी

Share News:

राजधानी पटना सहित RRB –NTPC के परीक्षा मामले में छात्रों की पिटाई और एफआईआर दर्ज कराने से नाराज़ छात्रों ने बिहार बंद के ऐलान के बाद शुक्रवार को बिहार के कई राज्यों बंद का असर दिखा। वही बिहार में लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला कि यहां लगभग सभी राजनीतिक दलों ने बंद का समर्थन किया है। बिहार के छात्रों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस मामले में जिस तरह छात्रों के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियां समर्थन में आई है। उसके बाद इसे कही न कही इसे राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश की जा रही है। छात्रों को भड़काने के आरोप झेल रहे खान सर ने छात्रों से अपील की थी कि छात्र बंद से दूर रहें। वहीं प्रशासन की तरफ से भी इस बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

राजधानी पटना में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और कई जगह यातायात मार्ग को जाम कर दिया है। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही बाधित कर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि “चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण छात्रों-युवाओं का भविष्य है। सरकार रेल की बोगियों को तो देश की संपत्ति बताती है पर युवाओं को नहीं। हम बिहार बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं। अगर इस दौरान कोई दुर्घटना होगी तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।”

वही बिहार बंद को देखते हुए यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट ज़ारी कर दिया गया है। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिनमे वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में विशेष चौकसी बरतने के खास निर्देश दिए गए हैं। RRB –NTPC के परीक्षा को लेकर प्रयागराज में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था और उन पर भी पुलिस द्वारा बर्बता कर थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *