उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर एक SC लड़की के अपहरण का आरोप का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने पहले ही उन्नाव पुलिस में मामला दर्ज करवाया था है, लेकिन उसके बाद भी राजोल सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते पीड़िता की मां ने सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वाहन के आगे पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह पुलिस ने पीड़िता की मां को बचाने में सफल रही।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम निवासी रीता देवी पत्नी मुकेश ने शिकायत देकर राजोल सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें 8 दिसंबर 2021 को उनकी 22 वर्षीय बेटी के अपहरण के बारे में लिखा गया था। उन पर मारपीट का भी आरोप लगाया गया था। आरोप था कि राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र फतेह बहादुर ने अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय उसकी बेटी का जबरन अपहरण कर लिया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस तो दर्ज किया था, लेकिन सपा के दिवंगत नेता फतेह बहादुर सिंह पूर्व मंत्री होने के नाते उन्होंने मामले में कोई छानबीन नहीं की। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में एससी-एसटी की धाराओं व अपहरण समेत मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था लेकिन 50 दिन बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला जिससे आहत हो कर पीड़िता की माँ ने आत्महत्या की कोशिश की।
परिजनों का आरोप है कि युवती को गायब हुए 50 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनकी बेटी की तलाश भी शुरू नहीं की है। जिससे मजबूर होकर मां को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचना पड़ा जहां जाकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं मामले को हाई प्रोफाइल होते देख अब उन्नाव पुलिस सक्रिय हो गई है। एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का कहना है कि संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।अपर एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ता की सकुशल बरामदगी के लिए 2 टीमों को लगाया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।