मध्यप्रदेश : दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर मनुवादी तत्वों का उपद्रव, दूल्हे के घर पर पथराव व गाड़ियों में तोड़फोड़ की

dulha
Share News:

एक तरफ समूचा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो दूसरी और इसी आजाद भारत में आज भी दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका जा रहा है।

मध्यप्रदेश के सागर में दलित दूल्हे की बारात पुलिस के पहरे में निकालनी पड़ी। पुलिस के पहरे में दलित दूल्हा घोड़ी तो चढ़ गया लेकिन बारात के जाते ही मनुवादी तत्वों ने रात में बस्ती पर हमला कर दूल्हे के घर व आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ व पथराव कर दिया।
गाँव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने 20 से अधिक उपद्रवियों पर बलवा व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

दरअसल मामला सागर के बंडा थाना क्षेत्र के गाँव गनियारी का है जहा अहिरवार जाति से आज तक कोई दलित दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ा है। लेकिन दिलीप और उसके घर वालो ने तय किया था की दिलीप की निकासी घोड़ी पर बैठकर होगी।
बस इसी बात को लेकर गाँव के कुछ मनुवादी मानसिकता रखने वाले लोगो को ये बात अखर गयी। जब इस बात की सुचना पुलिस को हुए तो पुलिस ने अपने पहरे में दिलीप की निकासी घोड़ी चढ़कर करवाई।

यहाँ तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन पुलिस और बारात जाने के बाद मनुवादी तत्वों ने इसका बदला दूल्हे के घर व गाड़ियों में तोड़फोड़ करके लिया। हंगामा होने पर भारी पुलिस बल गाँव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बंडा थाना प्रभारी मानस द्रिवेदी के अनुसार नशे की हालत में कुछ लोगो ने पथराव कर तोड़फोड़ शुरू कर दी मामले की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य को गिफ्तार कर लिया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *