बसपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन नेता है सूची में

mayawati
Share News:

यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनितिक दल सत्ता पाने की जोड़ तोड़ में लग गए है। लगभग सभी दलों ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामो का ऐलान कर दिया है। राजनितिक दल वर्चुअल प्रचार की तैयारियों में लगे हुए है। चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और सभाओ पर 31 जनवरी तक पाबंदी बड़ा दी है साथ ही डोर टू डोर कैंपेन में अब 5 की जगह 10 लोग जा सकते है।

चुनाव प्रचार के लिए भाजपा और सपा अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। आज बहुजन समाज पार्टी ने भी पहले चरण के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बसपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती है।
इसके अलावा बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, मुनकाद अली, नकुल दुबे सहित 30 नेता प्रथम चरण के लिए बसपा के स्टार प्रचारक होंगे।

bsp star pracharak list

bsp star

कल बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कार्यकर्ताओ को नया नारा “हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है” दिया था।
मायावती ने कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा की – यूपी में कांग्रेस वोट कटुवा पार्टी है इसलिए कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट न ख़राब करते हुए बसपा को वोट देकर सत्ता में पहुचाये।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *