फिर बिखरा मुलायम सिंह का कुनबा, छोटी बहु अर्पणा यादव बीजेपी में शामिल

arpana yadav
Share News:

पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी मुलायम सिंह यादव के घर में फुट पड़ चुकी है। पिछली बार जहा अखिलेश यादव व उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच मतभेद था तो इस बार मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अर्पणा यादव और अखिलेश के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है।
अखिलेश से मतभेद के बाद चाचा शिवपाल ने तो नई पार्टी बना ली थी लेकिन अर्पणा यादव अखिलेश से मतभेद के चलते आज बीजेपी में शामिल हो गयी है।

Mulayam Singh's daughter-in-law to join BJP? 5 things to know about Aparna Yadav - Hindustan Times
अर्पणा यादव मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु है (photo credit- hindustan times)

सपा के टिकट पर लखनऊ केंट से 2017 विधानसभा का चुनाव हार चुकी अर्पणा यादव इस बार भी लखनऊ केंट से टिकट चाहती थी लेकिन अखिलेश के इंकार के बाद अर्पणा ने बीजेपी में जाना उचित समझा। हालाँकि अर्पणा की बीजेपी व मुख्यमंत्री योगी से नजदीकियां जगजाहिर है । वे समय समय पर योगी व मोदी की तारीफ करते हुए देखीं गयी है। हालाँकि भाजपा के लिए उनके लखनऊ केंट से टिकट देना आसान नहीं होगा।
क्योकि लखनऊ केंट से ही सांसद रीता बहुगणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही है इसके लिए वे सांसद पड़ से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार है।

लखनऊ केंट से सपा के टिकट पर सौम्या भट्ट लड़ सकती है चुनाव-

अखिलेश यादव की करीबी मानी जानी वाली सौम्या भट्ट लखनऊ केंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती है। सौम्या भट्ट क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान रखने वाली सौम्या क्षेत्र में एक शिक्षण संस्थान भी संचालित करती है।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *