ग्रेटर नोएडा में 65 साल के दलित बुजुर्ग की दिनदहाड़े हत्या

Share News:

ग्रेटर नोएडा में खेत में काम कर रहे 65 साल के दलित बुजुर्ग की दिनदहाड़े हत्या के मामले की अम्बेडकरवादी सूरज कुमार बुद्ध ने निंदा करते हुए कहा इंग्लिश में ट्वीट करते हुए कहा,”उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जातिवादी गुंडों ने 60 वर्षीय अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वह खेत में काम कर रहा था और गुंडों ने आकर उसे तीन गोलियों से भून दिया।दलित वर्ग के लोगों को मारना उत्पीड़कों के लिए रोज का काम बन गया हैं।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव में खेत में काम कर रहे 65 साल के बुजुर्ग नन्हू सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मौके पर पुलिस बल और फॉरेसिंक टीम भी पहुंची. मृतक का पंचनामा कर दिया गया है. इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है. पुलिस का कहना हैं कि पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही हैं।

पुलिस के पहुंचने से पहले मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण वंहा पहुंच गए जिसके बाद खूब हंगामा हुआ बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस का मानना हैं कि शव आरोपियों और पीड़ित के परिवार में पहले से कुछ रंजिश थी जिसको लेकर ये घटना घटित हुई हैं।

पुलिस के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव निवासी नन्नू (60) दोपहर में खेत में यूरिया डाल रहा था. इसी दौरान वृद्ध के सीने में तीन गोलियां मारी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। शाम करीब चार बजे जब उसका भाई खेतों की तरफ पहुंचा तो देखा कि नन्नू का चेहरा खेत में मिट्टी में दबा हुआ है. सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बिश्नोई ने बताया कि खेत में काम करते हुए अज्ञात हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया. नन्नू के कुछ लोगों से विवाद का मामला सामने आया है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *