उदयपुर चाकूबाजी कांड: घायल दलित छात्र की मौत पर मचा बवाल! सरकार और प्रशासन पर उठें सवाल

Share News:

Udaipur Violence News: राजस्थान के उदयपुर में कुछ समय पहले हुए चाकू कांड की घटना ने उदयपुर में ऐसा बवाल खड़ा किया जिसने पूरे उदयपुर को झकझोर कर रख दिया. दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना में जो नाबालिग छात्र घायल हुआ था, इलाज के दौरान उसकी जान चली गई है. तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स उसे बचा नहीं सके.

रक्षाबंधन पर बहन ने बांधी राखी

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की मौत से कुछ समय पहले, उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर अस्पताल जाकर उसे राखी बांधी थी . लेकिन सोमवार, 19 अगस्त यानि रक्षाबंधन के दिन ही चार दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद 15 साल के स्कूली छात्र ने दम तोड़ दिया. और आज, 20 अगस्त को कड़ी सेक्योरिटी में उसका शव अस्पताल से उसके घर पहुंचाया जा रहा है.

शहर भर में भड़की हिंसा

दो साल पहले हुए कन्हैय्यालाल हत्याकांड के बाद इस मामले ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है. वही दूसरी तरफ युवक देवराज के परिजन लगातार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. बता दें, एक सहपाठी द्वारा देवराज पर चाकू से हमला किए जाने के बाद से ही उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था और शहर के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली थी.

आज होगा अंतिम संस्कार

बता दें, मृतक छात्र का अंतिम संस्कार आज 20 अगस्त को होने जा रहा है. दूसरी ओर, मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध को भी मंगलवार रात 10.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आरोपी छात्र को लिया हिरासत में

वहीं, जिस छात्र ने चाकू चलाया था, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वहीं, आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इस वारदात के विरोध में हिंदू संगठनों ने कुछ कारों को आग लगा दी थी और मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ भी की थी.

उदयपुर में हुआ इंटरनेट बंद

दूसरी तरफ उदयपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि नाबालिग छात्र की मौत के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद

घटना को लेकर तनाव बढ़ने पर अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए और साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. इसके अलावा शहर में लोगों के इकट्ठा होने पर भी बैन लगा दिया गया था.

51 लाख का मुआवजा देगी भजनलाल सरकार

बता दें कि उदयपुर विधायक ताराचंद जैन का भी इस चाकूबाजी हत्याकांड मामले में बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार द्वारा 51 लाख रुपये का मुआवजा देने, एक सदस्य को संविदा पर नौकरी, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमति बनी है’.

राजस्थान

जाने पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार की सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई. झगड़े में एक छात्र यानि देवराज मोची गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे को कुछ चोटें आई थी. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र अयान मौके से फरार हो गया था.

मौके पर पहुंचे SP

जैसे ही स्कूल टीचर और साथी छात्रों को घटना का पता चला, तो वो बिना समय गवाएं घायल छात्र को स्कूटी पर बैठाकर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. समय पर इलाज मिलने से छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही थी. बता दे , मौके पर एडिशनल एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी माय जाब्ता पहुंचे थे.

होमवर्क कॉपी ना देने पर मारा चाकू

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक ने घायल युवक पर इस बात को लेकर हमला कर दिया कि देवराज ने उसे होमवर्क कॉपी नहीं दी. ये मामला कॉपी-क़िताब से सीधा एक दूसरे के फैमिली बैकग्राउंड तक पहुंच गया, इस बात को लेकर दोनों में काफी कहा सुनी भी हुई और इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में भी झगड़ा देखने को मिला था. हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन आरोपी युवक अयान ने लंच के दौरान अपनी स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसके बाद बाहर आते ही देवराज पर हमला कर दिया.

आरोपी स्कूटी से फरार 

युवक को गंभीर चोट लगने के बाद एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी और आरोपी युवक मौके पर अपनी स्कूटी से फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने चित्तौड़गढ़ के एक मेले में से 400 में चाकू खरीदा था. और वो चाकू देवराज की जांघ पर लगा था, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया था. हमला कर आरोपी अयान मौके से भाग गया .

Rajsthan Hatyakand

कुछ इलाकों में भड़की थी हिंसा

जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को मिली वैसे ही शहर के कुछ इलाकों में बवाल शुरू हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं, लोगों ने सड़क पर खड़ी कारों को भी आग तक लगा दी। वही दूसरी ओर नाराज लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

हिंदू संगठन द्वारा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही शहर में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान शहर के कई इलाक़ों में भीड़ सड़कों पर उतर आई और साथ ही वो पथराव करने लगी. कई गाड़ियों में आग लगाई और तोड़फोड़ की गई. वहीं दूसरी ओर जिस अस्पताल में घायल छात्र को रखा गया था उस अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नारेबाज़ी करने लग गए .

आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर

उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना में अब इस मामले में सरकार ने एक और एक्शन लिया है और आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. बता दें आपको, इस बुलडोजर एक्शन से पहले आरोपी के मकान को खाली करा लिया गया था.

परिजन द्वारा आरोपी को फांसी की मांग

छात्र देवराज के परिजन लगातार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. तो आप बताइएं क्या इस उदयपुर चाकूबाजी हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए या नहीं और क्या सरकार के लिए निर्णंय सही हैं या गलत ?

इसे देखें:- कोलकाता रेप-मर्डर केस : महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए ऐसे खुलासे जानकर रूह कांप उठेगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!