सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए मिली बड़ी राहत, 21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

Share News:

CM केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 जो अब समाप्त हो चुकी है, में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में बंद हैं…

Arvind Kejriwal Interim Bail Plea : 3 दिन बाद लोकसभा चुनावों के लिए चौथे चरण का मतदान होना है। इस सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक लिए उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवान को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी द्वारा अरेस्ट किया गया था।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रवर्तन निदेशालय के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत पर शुक्रवार 10 मई को आदेश पारित कर सकते हैं। केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 जो अब समाप्त हो चुकी है, में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और तब से वह जेल में बंद हैं।

कुछ दिन पहले ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दायर किया था। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने यह हलफनामा यह कहते हुए दायर किया था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक।’

हालांकि ईडी के हलफनामे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी विरोध जताया था। आज ईडी की सभी दलीलों को किनारे करते हुए सुप्रीम ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से मिली इस बड़ी राहत के ​बाद इंडिया गठबंधन एक बार फिर जोश के साथ अपने चुनावी ​अभियान में जुटेगा और इसका कुछ हद तक असर आप समर्थकों पर भी पड़ेगा।

ईडी के एक अधिकारी ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में कहा, अगर अरविंद केजरीवाल, जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उनको आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी जाती है, तो इससे डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ नेता अमृतपाल सिंह को भी खडूर साहिब से चुनाव लड़ने में मदद मिलेगी। वह प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांग रहे हैं। ईडी को ये डर भी सता रहा है।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है। दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है। इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में चुनाव लड़ रही है। माना जा रहा है कि चूंकि अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी राहत मिलेगी। हालांकि केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जोर—शोर से जुटी हुई हैं, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!