अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है…
Akash Anand : इस बार के चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा चर्चित नेताओं में से एक बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रहे। भाजपा—कांग्रेस—सपा पर जोरदार हमला बोलने के अलावा आकाश ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर जमकर वार किया। बहुजन समाज एक उभरते तेजतर्रार नेता के बतौर उन्हें देखने लगा था। उनके आक्रामक भाषणों के कारण उन पर पिछले दिनों मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह चुनावी सभाओं में नजर नहीं आ रहे थे, और आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें अपने उत्तराधिकारी के दायित्व से ही नहीं बल्कि पार्टी के अन्य दायित्वों से भी मुक्त कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्य कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।”
वह आगे लिखती हैं,”इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।’
आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों के अलावा अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के दायित्व से मुक्त करने की घोषणा के साथ ही मायावती लिखती हैं “जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।”
गौरतलब है कि आकाश आनंद को बसपा प्रमुख मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि विदेश से पढ़ाई करने के बाद से लगातार आकाश अपनी बुआ के साथ बसपा के कई कार्यक्रमों में पहले से नजर आते रहे हैं।
तेजतर्रार और आक्रामक बहुजन नेता के बतौर अपनी नेता गढ़ चुके आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं। 28 वर्षीय आकाश आनंद ने शुरुआती पढ़ाई नोएडा में करने के बाद लंदन से एमबीए किया था। आनंद की शादी बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हुई है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।