पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे और दलित नेता रॉबिन सांपला ने BJP छोड़ थामा AAP का हाथ, पार्टी पर लगाये गंभीर आरोप

Share News:

कहा जा रहा है कि भाजपा पंजाब एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे रॉबिन सांपला को आप में शामिल होने का इशारा विजय की तरफ से ही किया गया है और इस कदम से पार्टी हाईकमान को जता दिया है कि वह किस हद तक नाराज हैं…

Punjab Dalit leader Robin Sampla Join AAP : लोकसभा चुनावों के लिए पहले फेज के लिए मतदान हो चुका है और दूसरे फेज के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस बीच 400 पार का दावा करने वाली भाजपा के लिए पंजाब से एक बुरी खबर आ रही है। वहां से बीजेपी के दलित नेता रॉबिन सांपला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दलित नेता रॉबिन पिछले 10 सालों से भाजपा से जुड़े थे और दलित वोटर्स के बीच उनकी अच्छी पैठ है।

ऐसे में माना जा रहा है कि रॉबिन सांपला के माध्यम से दलित वोटर्स को साधने के लिए भाजपा जो काम कर रही थी, उसका नुकसान इन चुनावों में उसे उठाना होगा। रॉबिन सांपला की दलित-पिछड़े वोटर्स के बीच काफी अच्छी पकड़ है। गौरतलब है कि रॉबिन सांपला लोकसभा सीट होशियारपुर से टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के करीबी रिश्तेदार हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा से नाराज चल रहे विजय सांपला भी भाजपा को अलविदा कह सकते हैं। हाईकमान ने विजय सांपला का टिकट काटकर वर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया है, जिसके बाद से पंजाब भाजपा में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं। होशियारपुर से टिकट घोषित होने के बाद विजय सांपला ने अपने एक्स अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ टैग तक हटा डाला है, जोकि अब तक एक्स पर दोबारा नहीं दिखाई दिया।

दलितों के धाकड़ नेता माने जाने वाले रॉबिन सांपला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये हैं। रॉबिन पंजाब एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे हैं। कहा जा रहा है कि रॉबिन सांपला को आप में शामिल होने का इशारा विजय की तरफ से ही किया गया है और इस कदम से पार्टी हाईकमान को जता दिया है कि वह किस हद तक नाराज हैं।

पंजाब की राजनीति की समझ रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि रॉबिन सांला के के आप में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचेगा। दलित वोटर्स उसकी झोली से खिसककर आप की तरफ चला जायेगा।

पंजाब आप ने रॉबिन सांपला के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर करते हुए लिखा है, “जालंधर में आम आदमी पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है। सीएम भगवंत मान और विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी में आपका स्वागत है।’

आप ज्वाइन करते ही रॉबिन ने जो बयान दिया है उसने भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मीडिया को बयान देते हुए रॉबिन कहते हैं, इतने लंबे समय तक भाजपा में रहने के बाद महसूस हुआ कि वहां पर वर्कर का कोई सम्मान नहीं है। वहीं आप ज्वाइन करने पर वह कहते हैं, आप पार्टी पिछले साल से काफी अच्छा काम कर रही है। आप पार्टी वर्करों और गरीबों की पार्टी है। मुझे इस बात को कहने से कोई गुरेज नहीं है कि आप पार्टी दलितों की पार्टी है। इस पार्टी में प्रत्येक वर्ग की सुनवाई होती है। इसलिए उन्होंने भाजपा को अलविदा कहकर आप का दामन थामा है। उनकी कोशिश रहेगी कि वह पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी को पूरा सहयोग देकर जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकें।

गौरतलब है कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। पिछली बार पंजाब से आठ लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में गयी थीं और एनडीए जिसमें बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल शामिल थे, ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं आप के खाते में एक सीट गयी थी।

इस बार के लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों में से 4 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी सीटें अनारक्षित हैं।

जहां तक बात करें वोटर्स की तो राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा था, पंजाब में कुल 2,12,71,246 मतदाता हैं, जिनमें 1,19,29,959 पुरुष; 1,07,75,543 महिलाएं; और 744 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। राज्य की 13 संसदीय सीटों के लिए कुल 24,433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *