बिहार के वैशाली जिले में 20 दिसंबर को कथित तौर पर गाँव के ठाकुर और उसके लोग एक 20 वर्षीय दलित लड़की को जबरन बंदूक के दम पर घर वालो के सामने अगवा कर ले गए और कहा कि दो दिन बाद लड़की को वापस भेज देंगे लेकिन आज रविवार को ठीक 6 दिन बाद 26/12/21 को उसकी लाश नदी में डूबी हुई मिली जिस पर घर वालो ने सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष को लिखित रूप में शिकायत दर्ज करायी ।

मृतक युवती के घर वालों ने शिकायत पत्र में लिखा कि, उनकी बेटी को जबरन अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया हैं और उसके बाद उसकी हत्या कर नदी में लाश को डाल दिया गया हैं घर वालों का कहना हैं कि, गाँव के चौधरी जिसका नाम मनोज हैं उसी के इशारे पर कुछ आदमी युवती को उसके घर वालों के सामने से उठा कर ले गए रोकने पर उनको जातिगत गलियां दी गई और मारने की धमकी भी दी गई, बाद में जब घर वाले युवती को लेने पहुंचे तो घर वालों को यह कह कर भगा दिया गया कि दो दिन में युवती को उसके घर भेज देंगे पर ऐसा नहीं हुआ और आज 26/12/21 को युवती की लाश गाँव के लोगों को नदी में मिली।
बिहार के वैशाली में 20 दिसंबर को ठाकुर और चौधरी समाज के गुंडे 20 वर्षीय दलित लड़की को बंदूक लहराते हुए उठा कर ले गए! जब इन गुंडों के घर लड़की के परिजन पहुंचे तो उन्हें 2 दिन बाद लड़की वापस कर देंगे बोलकर भगा दिया! आज 6 दिन बाद पानी में डूबी हुई बच्ची की लाश मिली है। 😢😢 pic.twitter.com/4gTEzDLceY
— Susheel shinde (@susheelshinde98) December 26, 2021
अंबेडकरवादी सुशील कुमार शिंदे ने ट्वीट कर कहा, “बिहार के वैशाली में 20 दिसंबर को ठाकुर और चौधरी समाज के गुंडे 20 वर्षीय दलित लड़की को बंदूक लहराते हुए उठा कर ले गए! जब इन गुंडों के घर लड़की के परिजन पहुंचे तो उन्हें 2 दिन बाद लड़की वापस कर देंगे बोलकर भगा दिया! आज 6 दिन बाद पानी में डूबी हुई बच्ची की लाश मिली है। ”
इस देश में जातिवादियो के हौसले बुलंद है हमारी बहनों की इज्जत को तार तार करके हत्या कर दी गई है यह तिसीओता थाने को घटना है कृपया जल्दी से जल्दी मामले को संज्ञान ले व ठाकुर चौधरी बलात्कारी हत्यारो को गिरफ्तार करे! @NitishKumar @BiharPoliceCGRC pic.twitter.com/Otyb8FxCuC
— Susheel shinde (@susheelshinde98) December 26, 2021
उन्होंने कहा कि, इस देश में जातिवादियो के हौसले बुलंद है हमारी बहन की इज्जत को तार तार करके हत्या कर दी गई है यह तिसीओता थाने को घटना है कृपया जल्दी से जल्दी मामले को संज्ञान ले व ठाकुर चौधरी बलात्कारी हत्यारो को गिरफ्तार करे!