बसपा नेता आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल के वादों को “द्रौपदी की साड़ी” जैसा बताते हुए उन्हें झूठा और गुमराह करने वाला करार दिया। उन्होंने मुफ्त बिजली की कीमत शिक्षा, पानी और यमुना के विनाश से चुकाने की बात कही। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने राहुल-प्रियंका को “फैशन-फैशन” खेलने वाला बताया। आकाश ने दलितों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा ही वंचित समाज की सच्ची हितैषी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के बयान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में नई चर्चा छेड़ दी है। आकाश आनंद ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए, जिनमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के वादों को “द्रौपदी की साड़ी” से तुलना करते हुए झूठे और असंभव करार दिया। आकाश ने कहा, “केजरीवाल के वादे ऐसे हैं कि वे फेंकते जाएं और हम लपेटते जाएं। ये वादे सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए किए जाते हैं। उन्होंने 28 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े 12 हजार नौकरियां भी पूरी तरह स्थायी नहीं हैं। इससे बड़ी जनता के साथ धोखाधड़ी क्या हो सकती है?”
मुफ्त बिजली का सच और यमुना नदी का विनाश
आकाश आनंद ने मुफ्त बिजली योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जो 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, उसकी कीमत जनता को शिक्षा, साफ पानी, स्वच्छ हवा, नौकरियां, और यमुना नदी की बदहाली के रूप में चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल की नीतियां केवल दिखावे की हैं। मुफ्त की राजनीति में जनता की मूलभूत जरूरतें भुला दी गई हैं। साफ पानी, रोजगार और स्वच्छ यमुना नदी का क्या हुआ? ये सब खोकर जनता को सिर्फ बिजली दी गई।”
दलितों के नाम पर राजनीति करने का आरोप
आकाश आनंद ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार ने दलित और पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “जब मुख्यमंत्री जेल में थे, तो उन्होंने हमारे समाज के किसी नेता को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाने का मौका क्यों नहीं दिया? क्या उनके पास एक भी दलित या पिछड़े समाज का ऐसा नेता नहीं था, जो इस भूमिका को निभा सके? दलितों के नाम पर वोट लेने वालों ने हमेशा उन्हें धोखा दिया है।”
कांग्रेस पर फैशन का तंज
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को “फैशन-फैशन” खेलने वाला बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के भाई-बहन को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं। ये सिर्फ संसद में नीली टी-शर्ट और साड़ी पहनकर नाटक करते हैं। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां हमारे समाज को कोई सम्मान नहीं मिला। दिल्ली चुनाव के वक्त ही इन्हें हमारे समाज के प्रति ‘फैशन-फैशन’ खेलने का मौका मिल जाता है।”
भाजपा पर भी तंज
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और आतिशी पर दिए गए विवादित बयानों पर आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिकता महिलाओं और दलितों का अपमान करने वाली है। बिधूड़ी के प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क बनाने वाले बयान को उन्होंने ओछी राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान भाजपा की वास्तविक सोच को दर्शाते हैं, जहां महिलाओं और दलितों का सम्मान कभी प्राथमिकता नहीं रहा।”
बसपा की राजनीति पर जोर
आकाश आनंद ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस और भाजपा हमारे समाज का अपमान करते हैं और आम आदमी पार्टी केवल झूठे वादों से जनता को गुमराह करती है, तब बसपा ही वह पार्टी है जो बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने का काम करती है।”
आकाश आनंद के ये बयान दिल्ली चुनाव प्रचार में बसपा की स्थिति को मजबूत करने के संकेत देते हैं। उनके तीखे प्रहार ने न केवल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बल्कि भाजपा को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।