बसपा की महिला नेता कल्पना मिश्रा ने कहा-उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

Share News:

सोमवार को श्रीमती कल्पना मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया और महिलाओं से सम्बोधित हुई जिसको लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कल पटियाली में आयोजित बसपा महिला सम्मेलन को श्रीमती कल्पना मिश्रा ने सम्बोधित किया एवं बसपा प्रत्याशी श्री नीरज मिश्रा जी को विजयी बनाने हेतु अपील की।” मंच से कल्पना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की भीड़ देखकर पता चलता है, 2022 में मायावती की सरकार बनने जा रही है।

पटियाली कस्बा के श्रीभागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज के खेल मैदान में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी का महिला कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में बसपा महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया, और साथ ही महिलाओं के मान, सम्मान और सुरक्षा के लिए बसपा को मजबूत करने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं रह गई है। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और प्रदेश की मौजूदा सरकार में महिलाओं पर उत्पीड़न बढ़ा है।कल्पना मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि “आज युवा बेरोजगार हैं, क़ानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। बीजेपी के नेता कहते हैं कि महिला स्कूटी पर गहने पहनकर निकल सकती है।सम्मेलन में मौजूद महिलाओं से पूछा कि आप बताइये सचिवालय के अंदर महिला के साथ उत्पीड़न हो गया तो महिला कहां से सुरक्षित है।”

उन्होंने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि “रसोई गैस से लेकर सभी खाद्य सामग्री पर इस कदर महंगाई है कि खाना बनाना महिलाओं के लिए रोज की समस्या बन गया है, महंगाई इतनी है कि वे सभी तनाव में हैं लेकिन सरकार इस पर ध्यान नही देती है।” उन्होंने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि “बसपा का शासन देखा होगा। उस समय प्रदेश में महिलाओं का मान सम्मान था और उनकी समस्या की सुनवाई होती थी।

कल्पना मिश्रा ने यूपी में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई मौत का ज़िक्र करते हुए कहा कि “इस सरकार में पुलिस कस्टडी में लोगों की मौत हो रही है। कासगंज में ही अल्ताफ की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई अब आप अंदाजा लगाइए कि 2 फुट के पाईप से 5 फुट का आदमी कैसे मर सकता है ये तो विल्कुल फिल्मी स्टाइल जैसी कहानी लगती है। इसी तरह 15 से 20 लोग इनकी हिरासत में मर गये। ”

बता दें कि पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार की सरकार कहा जाए तो कोई गलत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए बसपा को मजबूत बनाएं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *