बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 66 वे जन्मदिन पर पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बाकि 5 सीटों पर एक दो दिन में उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए जायेंगे। मायावती ने यूपी चुनाव की कमान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा व बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आंनद को सौंपी है। मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस में कहां की 2007 की तरह ही इस बार भी बसपा अकेले अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहां की जनता पिछले कामकाज के आधार पर बसपा को वोट देकर सत्ता में लाएंगे।
मायावती ने कहां की बीजेपी ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा न करके जनता के साथ धोखा किया है।
मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की –
चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर मायावती ने कहां की जब तक मान्यवर कांशीराम जिन्दा थे तो वे खुद ही चुनाव की जिम्मेदारी संभालते थे और मई चुनाव लड़ती थी अब जब कांशीराम जी नहीं रहे तो पार्टी को संभालने की जिम्मेदारी मेरे कंधो पर आ गयी है इसलिए मैं चुनाव न लड़कर पार्टी उम्मीदवारों को जितने का काम करूंगी।
हर बार की तरह मायावती ने अपने जन्मदिन पर अपनी पुस्तक “मेरा संघर्षमयी जीवन’ और ‘बहुजन मूवमेंट का सफ़रनामा” किताब का हिंदी
एवं अंग्रेजी संस्करण के 17 भाग का विमोचन किया।
मायावती की प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बाते –
हम सत्ता में वापसी कर सरकार बनाने जा रहे है।
मेरे जन्मदिन पर हर साल बसपा कार्यकर्ता जरुरतमंदो की मदद करते है।
बसपा गरीबो, पिछडो, और सर्वसमाज के साथ खड़ी है। हम सत्ता में वापसी कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।