दिल्ली के चांदनी चौक मार्किट में भयंकर आग, 60 से ज्यादा दुकानें जल कर खाक

Share News:

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह जबरदस्त आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गई आग इतनी भयंकर थी की 60 से भी अधिक दुकाने जल कर खाक हो गई हैं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है। दिल्ली दमकल सेवा (DFS) द्वारा अभीतक की प्राप्त सूचना के आधार पर लाजपत राय मार्केट में लगी इस भीषण आग से अभीतक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आपको बता दें कि आग में 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जल गए हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमे आग की लपटों में दुकानें जलती हुईं नजर आ रही हैैं। दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग ने मिल कर आग पर काबू करने की कोशिश की।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी लपटें आसमान में कई फ़ीट ऊपर तक देखी जा सकती थीं तथा साथ ही आग लगने के चलते लाजपतनगर मार्केट स्थित कई छोटी-छोटी दुकानें आग की चपेट में आ गयी हैं तथा कई लोगों की संपत्तियों को भी काफी नुकसान हो गया है। हालांकि सबसे राहत की बात यह है कि इस घटना के चलते अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

चाँदनी चौक की लाजपत राय मार्केट दिल्ली का सबसे भीड़-भाड़ और आवागमन वाला इलाका माना जाता है। आग लगने की घटना सुबह के समय हुई है जिस समय ज़्यादा लोग आसपास मौजूद नहीं थे, इसी के चलते किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। यही घटना यदि दिन के समय घटित होती तो हालात और भी अधिक भयावह हो सकते थे। जांच में जुटी पुलिस टीम का कहना हैं कि जाँच चल रही हैं और जल्द ही आग लगने के असल कारण का पता लगा लिया जाएगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *