अलवर में शुक्रवार की रात बलात्कारी और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद अलवर में एक 20 वर्षीय दलित महिला की आंख में गंभीर चोटें आईं।पीड़िता को जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। नौगांव थाने में 10 नवंबर को एक अदालती शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामला नोगांवा थाना इलाके का है। यहां एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी हरिओम सोनी ने शुक्रवार रात को चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता जब दुष्कर्म के मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए 6 नवम्बर को नोगांव थाने में गई तो थाने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई। इसके बाद 8 नवम्बर को डाक से एसपी को रिपोर्ट भेजी थी। उसके बाद 10 नवम्बर को कोर्ट के जरिये रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन 10 दिन तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से कोर्ट के जरिए इस्तगासे से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी ने उसपर हमला किया है। इसमें पीड़िता की आंख में गंभीर चोट आई है। उसे जयपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
गौरतलब हैं कि यह घटना पुलिस की लापरवाही साफ़ ज़ाहिर करती हैं कोर्ट के इस्तगासे से मामला दर्ज भी हुआ तो 10 दिन तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। आखिरकार आरोपी ने शुक्रवार को पीड़िता पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता की आंख पूरी तरह से जख्मी हो गई और उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। फिलहाल पीड़िता को अलवर से जयपुर रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।