दिल्ली के बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, बाजारों में लगी भारी भीड़

Share News:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ग्रेप नियमों के साथ बुधवार को दिल्ली के बाजारों में दुकानें सम-विषम फॉर्मूले पर खुलीं। लेकिन, इसके बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हुई और शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। दुकानें कम खुलने के बाद भी दिल्ली के अमूमन सभी प्रमुख बाजार करोलबाग, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, खान मार्केट व आइएनए समेत अन्य बाजारों  में लोगों की भीड़ पहुंची।

दिल्ली सरकार के ग्रेप नियम के तहत बाजार में बुधवार को सभी दुकानें सम-विषम फॉर्मूले पर खुलीं। बाजार के प्रवेश द्वार पर सिविल डिफेंस कर्मियों के साथ अर्द्ध सैनिक बल के जवान मौजूद थे, जो लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के साथ बाजार में प्रवेश के लिए बोल रहे थे। लेकिन, मार्केट में पहुंचते ही तस्वीर पूरी तरह से बदल गई थी। कुछ कदम पहले बनी शारीरिक दूरी बाजार की भीड़ में दम तोड़ती हुई नजर आई।

कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उससे लोगों में टेंशन बढ़ती जा रही है। एक दिन में कोरोना के मामले 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है. दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है। एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *