चन्द्रशेखर आज़ाद के समर्थको ने ट्विटर के माध्यम से एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि इस बार जनता का रुख भाजपा व सपा के बजाए बहुजन नेता की तरफ़ है। चन्द्रशेखर आज़ाद की पार्टी के समर्थन में हैशटैग #सामाजिकपरिवर्तनमोर्चा 71 हजार ट्वीट के साथ दूसरे नंबर पर ट्रेंड हुआ।
वही भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद ने भी ट्वीट कर के योगी सरकार पर निशाना कसते हुए कहा कि “पहले मथुरा फिर अयोध्या अब गोरखपुर। मै भी गोरखपुर आ रहा हूँ मुख्यमंत्री जी।” #सामाजिकपरिवर्तनमोर्चा
पहले मथुरा फिर अयोध्या अब गोरखपुर। मै भी गोरखपुर आ रहा हूँ मुख्यमंत्री जी।#सामाजिक_परिवर्तन_मोर्चा
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 24, 2022
चन्द्रशेखर आज़ाद पहली बार चुनाव में खड़े हो रहे है मज़ेदार बात यह है कि वो सीएम योगी को उनके गढ़ से टक्कर देंगे। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जंग मे उतरने का फैसला ले कर उनके सामने मुकाबला खड़ा कर दिया है। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में दलितों-पिछड़ों को भाजपा ने खून के आंसू रुलाया, इन्हें दोबारा सत्ता में नहीं आने देंगे। ‘
चन्द्रशेखर आज़ाद ने हाल ही में यूपी एक प्रेस वार्ता में सामाजिक परिवर्तन मोर्चा का ऐलान किया जिसमें सभी छोटे छोटे दल को मिला कर एक मजबूत मोर्चा तेयार करने की बात कही। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि ‘इस बार चुनाव मंडल-कमंडल पर, लेकिन जीतेगा मंडल’ चन्द्रशेखर आज़ाद इस बार पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेंगे।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।