आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर से ताल थोक दी है। चंद्रशेखर ने अब योगी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. उन्होंने गोरखपुर कलेक्ट्रेट में सदर सीट से नामांकन दाखिल किया.
34 साल के चंद्रशेखर उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी, श्रीनगर से एलएलबी कर चुके हैं. उनके खिलाफ कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया है कि 2012 में उन्होंने एचएनबीयू से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.
एफिडेविट में दी गई जानकारी में बताया गया है कि चंद्रशेखर के पास कैश 18 हजार रुपए हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 12 हजार रुपए कैश हैं. चंद्रशेखर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छुटमलपुर के खाते में 26 हजार 369 रुपए जबकि उनकी पत्नी के खाते में 84 हजार 307 रुपए है. उनकी पत्नी का एक और बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक, मुजफ्फरनगर में है. इस खाते में 3 लाख 18 हजार 617 रुपए जमा हैं.
उसके अलावा चंद्रशेखर के पास जेवरात में 40 ग्राम सोने को दिखाया है, जिसका मूल्य 1 लाख 96 हजार रुपए हैं. इस हिसाब से चंद्रशेखर की कुल सकल संपत्ति 2 लाख 40 हजार 369 रुपए है। जबकि उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम आभूषण जिसकी कीमत 19 लाख 60 हजार रुपए है. इस हिसाब से पत्नी की कुल सकल संपत्ति 23 लाख 74 हजार 924 रुपए है. चंद्रशेखर सीए न्यूज नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं.
चंद्रशेखर ने अपनी आय का स्त्रोत वकालत व कृषि को बताया है।
चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा कि ‘राजनीतिक सत्ता वह मास्टर चाभी है जिससे आप अपनी तरक्की और सम्मान के सभी दरवाजे खोल सकते है: डॉ. भीमराव अंबेडकर। जब मैंने इस ताकत को समझा तभी से मैं इस प्रयास में लग गया था, कि सत्ता की चाभी अब बहुजनों के हाथ में आएं। आज उसकी ओर पहला कदम बढ़ा रहा हूं। जिला प्रवक्ता टिंकू कपिल ने बताया की गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए सहारनपुर से भी सैकड़ों कार्यकर्ता गए हैं।
योगी का गढ़ है गोरखपुर
सूबे के मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर से पांच दफा सांसद रह चुके है। यहाँ गोरक्षपीठ मंदिर का काफी प्रभाव माना जाता है। यही कारण है की पिछले 33 वर्षो से यहाँ भाजपा का कब्जा है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।