धड़क 2 पर भी चली CBFC की कैंची, फिल्म से हटाए गए जातिवाद दिखाने वाले सीन…

Share News:

CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन ने फिर एक बार अपनी जातिवादी मानसिकता का उदाहरण दिया है. फुले और संतोष फिल्म पर अपनी कैंची चलाने के बाद अब CBFC ने जातिवाद पर आधारित फिल्म धड़क 2 में 16 कट लगावाए हैं। CBFC ने कहा है कि फिल्म में से जातिसूचक शब्दों वाले सीन को बदलना होगा या उस हिस्से को म्यूट करना होगा। फिल्म के कुछ हिंसक सीन भी हटाए जाएंगे या उनमें बदलाव होगा। वहीं पॉलिटिकल डायलॉग्स म्यूट होंगे या उन्हें भी हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है बसपा की रणनीति ? पढ़िए

बता दें कि धड़क 2 नवंबर 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन अब CBFC के बदलाव के बाद यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म धड़क 2, साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क की सीक्वल है। जो जातिवाद पर आधारित मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी. बताते चलें कि धड़क 2 से पहले CBFC ने फुले फिल्म से भी कई सीन कटवाए थे.

Dhadak 2 पर सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी, 16 सीन पर चली कैंची

वहीं जातिवाद पर आधारित फिल्म संतोष को भारत में रीलीज़ होने से ही रोक दिया था. अब सवाल ये है कि CBFC सच्चाई को दिखाने से क्यों डरता है. जातिवाद पर बनी फिल्मों में से सीन क्यों कट करवाए जा रहे जाते हैं. क्या इसका कारण ये है कि CBFC के सभी पदों पर उच्च जाति के लोग आसीन हैं ?

यह भी पढ़ें: जाट नेता सत्यपाल मलिक के हॉस्पिटल वाले पोस्ट पर भावुक ना हों दलित !

धड़क 2 करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. जिसे 16 कट लगाने के बाद सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दिखाए गए कुछ हिंसक सीन और जातिसूचक डायलॉग पर आपत्ति जताई है। सभी बदलावों के सुझाव के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। कट्स लगने के बाद फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 26 मिनट हो गया है. बताते चलें कि यह फिल्म दो बार पोस्टपोन की गयी थी. फिल्म धड़क 2 शुरुआत में 22 नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। इसके मेकर्स ने मई 2024 में इसका ऐलान किया था। हालांकि बिना कारण बताए मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया था। इसके बाद फिल्म को फरवरी 2025 में रिलीज किया जाना था. लेकिन इसमें CBFC ने टांग अड़ा दी. अब फिल्म में जातिवाद जैसी बीमारी को दिखाने वाले सीन को हटा दिया गया है और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी गयी है. फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो सकती है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!