बसपा नेता आकाश आनंद ने सीएम योगी को दिया करारा जवाब

Share News:

जगदीश पुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान कहा कि “मैं पूछना चाहता हूं कि कोरोना कालखंड में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, बहन जी और दिल्ली व इटली वाले भाई-बहन कहां थे? जिसके जवाब में बसपा नेता आकाश आनंद ने एक पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया कि “लीजिए माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी, आप को कुछ और भी याद दिला दूँ, ये आपके ही शब्द हैं जहाँ आपने आदरणीय @Mayawati जी को कोरोना के विरुद्ध अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था। क्या अब भी आप पूछेंगे कि हमने क्या किया, या अब आप बताएंगे कि आपने किया क्या? ”

भाजपा आगामी चुनाव को लेकर जिस तरह से विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं उस पर आकाश आनंद ने तंज कसते हुए कहा कि “वैसे,आपको बताता चलूँ माननीय मुख्यमंत्री जी कि आदरणीय @Mayawati जी ने अपने सांसदों-विधायकों से महामारी के समय 1-1 करोड़ ₹ देने का आह्वान किया था। वो भी शायद आपने विज्ञापनों में ही खर्च किए होंगे। हो सके तो थोड़ा आरोप-प्रत्यारोप से वक़्त निकालकर इस ट्वीट को पढ़ लीजिएगा।”

उन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि “आदरणीय @myogiadityanath जी जनता जानना चाहती है कि ऑक्सीजन की कमी से कितनी जानें गई?मजदूर भाई जानना चाहते हैं कि रातों-रात लॉकडाउन लगा तो उनके बारे में क्यों नहीं सोचा गया।उनके घर जाने की कोई व्यवस्था क्यों नहीं थी?युवा जानना चाहता हैं कि क्यों उनकी नौकरियां छिन गईं, है कोई जवाब?”

बसपा नेता आकाश आनंद ने योगी आदित्यनाथ से उनके सवाल के जवाब कोरोना काल के दौरान दर बदर होती जनता को लेकर कई सवाल किए। देश में लगे रातों-रात लॉकडाउन से पैदल यात्रा कर रही भूखी प्यासी जनता और मजदूरों को लेकर सवाल किए। देश भर में फैली बेरोजगारी के बारे में भी कई सवाल किए। गौरतलब हैं कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने कोरोना काल में आगे बढ़ कर जनता की मदद की थी यही नहीं उन्होंने अपने सांसदों-विधायकों से महामारी के समय 1-1 करोड़ ₹ मुख्यमंत्री को देने का आह्वान किया था।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *