अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, क्या सपा करेगी आप से गठबंधन ?

Share News:

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ से दिल्ली आए है। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी कर सकते है। कहा जा रहा है विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में सपा और आप के बीच गठबंधन हो सकता है। इसका संकेत तब मिला जब आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे।

गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर की 10 विधानसभा सीटों पर आप की नज़र

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तरप्रदेश की राजनीति में दखल बढ़ाने के लिए दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद की सीटों पर मंथन कर रहे हैं।

इससे पहले 2011 में अरविंद केजरीवाल ने समाज सेवी अन्ना हजारे के साथ जन लोकपाल बिल को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। इस आंदोलन में दिल्ली से सटे यूपी के तमाम जिलों से लोग शामिल हुए थे, जिसका फायदा अब आम आदमी पार्टी उठाना चाहती है।

बीते एक साल से संजय सिंह भी यूपी से जुड़े मुद्दों पर योगी सरकार को सवालों के घेरे में लेते रहते है। अब संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मिलकर राजनीतिक हलचलें बड़ा दी है।

छोटी पार्टियों से होगा गठबंधन- अखिलेश

अखिलेश ने कई बार अपनी बात रखते हुए कहा है कि वह उत्तरप्रदेश में केवल छोटे दालों से ही गठबंधन करेगी। ऐसे में आम आदमी पार्टी के साथ सपा के गठबंधन को लेकर काफी चर्चाएं है।

अखिलेश यादव ने यह बयान दिया है कि वह किसी भी बड़े दलों से गठबंधन न कर के छोटे क्षेत्रीय दालों से गठबंधन कर भजपा को कड़ी टक्कर देगी।

7 माह पहले केजरीवाल ने किया था ऐलान

सात माह पहले अरविंद केजरीवाल ने उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि ” यूपी के लोग दिल्ली क्यों आ रहे हैं ? ऐसा इसलिए क्योंकि वहाँ सुविधाएं नहीं है। अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार कराई जा सकती है तो यूपी में क्यों नहीं? उत्तरप्रदेश ने अभी तक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में उसे अब नया मौका मिलना चाहिए।”

अखिलेश के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे थे संजय सिंह

कुछ दिनों पहले अखिलेश को जन्मदिन पर बधाई देने संजय सिंह उनके आवास पर पहुंचे थे। इसी के 2 दिन बाद 3 जुलाई को संजय सिंह समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर पहुँचे थे। उन्होंने अखिलेश से करीब 45 मिनट बात करी थी। तब गठबंधन के सवालों को संजय सिंह ने टालते हुए कहा था कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *